Night Prayer | आप मंजिल तक पहुँचेंगे | Ps. Pk & Sis Amrita Masih | Hindi Bible message & prayer

हिंदी बाइबल मैसेज प्रेयर सेंटर में आपका स्वागत है रोजाना हजारों लोग हमारे साथ सुबह शाम की प्रार्थना में शामिल होते हैं तथा बहुत लोग हमारे प्रेयर टावर के माध्यम से रोजाना प्रार्थना करवाते हैं लगातार प्रार्थना में शामिल होने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें जय मसी के आप सब लोगों को और परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं इस सुंदर समय के लिए जो प्रभु ने आपके और हमारे जीवन में दिया है और आज मेरी प्रार्थना है कि प्रभु आपके जीवन में कार्य करें और आपको हर एक समस्या से बाहर निकाले हर एक बीमारी से चंगा करे और उन दुष्ट के कामों को आपके जीवन से नष्ट करें आपको परमेश्वर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाता चला जाए और आज जो मेरा विषय है वह आपके जीवन में अद्भुत आश्चर्य कर्मों को करेगा परमेश्वर का जो वचन आज आपके लिए है वह वचन आपके जीवन में कार्य करेगा इसलिए आपको परमेश्वर के वचन को ध्यान से सुनना है ताकि आपके जीवन में काम हो मेरे साथ में रिपीट करें मेरे साथ में कहे कि मैं अपनी मंजिल तक पहुंच मैं अपनी मंजिल तक पहुंच मैं अपनी मंजिल तक पहुंच कोई मुझे रोक नहीं पाएगा अपनी मंजिल तक पहुंचने क्योंकि हमारा परमेश्वर हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाने वाला परमेश्वर जो आपका तर्गत है जो आपका लक्ष्य है वहां तक प्रभु आपको पहुंचाए हम लोग देखते हैं एजरा की किताब में मेरे साथ में निकाल लेंगे एजरा की किताब उसका सात अध्याय न और 10 पद यहां पर परमेश्वर का वचन कहता है नौ पद में एजरा के लिए परमेश्वर का वचन कहता है कि पहले महीने के पहले दिन को वह बाबेल से चल दिया कौन एजरा एजरा बाबेल से चल दिया और उसके परमेश्वर की कृपा दृष्टि उस पर रही जब वो बेबीलोन से चला उसके परमेश्वर यहोवा की कृपा दृष्टि उस पर रही इस कारण पांचवें महीने के पहले दिन पाच महीने बाद वह यरूशलेम को पहुंचा वो यरूशलेम पहुंच गया उसका लक्ष्य था कि वो बेबिलों पहुंचे यरूशलेम में पहुंचे और उसने बेबिलों महीने बाद वो यरूशलेम में पहुंच गया एजरा इसी प्रकार से दोस्तों आप भी अपनी मंजिल तक पहुंचे इसकी जो मंजिल थी जो इसका लक्ष्य था जहां इसे जाना था यह पहुंच गया और इस रास्ते में बाइबल कहती है कि परमेश्वर की कृपा दृष्टि उस पर बनी रही आपके जीवन का जो लक्ष्य है आपका जीवन का जो टारगेट है जो आपका एम है वहां तक प्रभु आपको पहुंचाएगा और इस यात्रा में इस सफर में परमेश्वर की कृपा दृष्टि आप पर बनी र और जब परमेश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहती है तो परमेश्वर अपने लोगों को सही रास्ता दिखाता है उन्हें गाइड करता है उन्हें उन्हें मंजिल तक पहुंचाता है हर एक खतरे मुसीबतों से उन्हें बचाता है उन्हें ज्ञान बुद्धि समझ से भरता है उनकी अगुवाई करता है उनके साथ-साथ में बना रहता है इसी प्रकार प्रभु आपके साथ में भी करेगा नेक्स्ट पद 10 पद में कुछ इस प्रकार से लिखा है क्योंकि एजरा ने यहोवा की व्यवस्था का अर्थ बूझ लेने और उसके अनुसार चलने और इजराइल में विधि और नियम सिखाने के लिए अपना मन लगाया था एजरा के लिए बहुत सुंदर बात लिखी उसकी यात्रा सफल हुई वो बेबिलों पहुंचा वहां व बंधवा में था और अपने देश में वो आ गया स्वतंत्र हो गया और जब यहां पहुंचा तो उसके लिए लिखा है क्योंकि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उसने परमेश्वर की व्यवस्था को मींस परमेश्वर के वचनों को परमेश्वर के नियमों को परमेश्वर की विधियों को सीखने के लिए समझने के लिए बूझने के लिए अपने मन को लगाया था उसने अपने मन को परमेश्वर के वचन पर लगाया था ताकि वह परमेश्वर के वचन के गुण भेदों को सीख सके समझ सके और इतना ही नहीं वो दूसरों को सिखा भी सके इसलिए उसकी यात्रा सफल हुई इसलिए परमेश्वर ने उसे इस्तेमाल किया क्योंकि उसने अपने मन को परमेश्वर के वचनों को सीखने में लगाया आज मैं आपको उत्साहित करना चाहू कि यदि आप अपने मन को परमेश्वर के वचनों को सीखने में परमेश्वर के वचनों को समझने में लगाते हैं प्रभु आपके जीवन में काम करें प्रभु आपके जीवन में काम करेंगे प्रभु आपको आपके लक्ष्य तक आपके एम तक पहुंचाएंगे बहुत से भाई बहन हैं जो वचन नहीं पढ़ते जो वचन को समझ नहीं पाते लेकिन आज मैं आपको उत्साहित करूंगा चाहे आपको समझ ना आए तो भी आप पढ़े परमेश्वर का आत्मा आपको सिखाएगा परमेश्वर का आत्मा आपको वो बातें समझाएगा आपको केवल पढ़ना है आपको पढ़ना है एक बार पढ़े दो बार पढ़े तीन बार पढ़े आप उसे पढ़ते चले जाएं और जब आप उसे पढ़ते रहेंगे तो परमेश्वर अपनी आत्मा के द्वारा आप पर उन गुण भेदों को प्रकट करेगा जब आप अपने मन को परमेश्वर के विधियों को परमेश्वर के नियमों को परमेश्वर के वचनों को सीखने में लगाएंगे प्रभु पवित्र आत्मा आपकी मदद करेगा आपकी सहायता करेगा आपको अपने मन को परमेश्वर के वचनों पर लगाना है तब आपका लक्ष्य आप कंप्लीट कर पाए तब आप अपनी यात्रा को कंप्लीट कर पाए परमेश्वर की कृपा दृष्टि तब आप पर बनी रहेगी और परमेश्वर आपको आगे बढ़ाएंगे आपको सफल करेंगे आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाएंगे हम प्रेतों के जीवन में देखते हैं उन्होंने केवल एक काम किया कि उन्होंने परमेश्वर के वचनों को सीखा जो प्रभु यीशु मसीह ने उन्ह उन्हें उन्होंने सीखा और जब उन्होंने अपने मन को परमेश्वर के वचनों पर लगाया तो आज भी हम उनके विषय में पढ़ रहे पूरी दुनिया में उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के नाम को फैला दिया अद्भुत आश्चर्य कर्म उनके द्वारा होने लगे प्रभु आपके जीवन में भी ऐसे बहुत सारे भाई बहन सोचते हैं कि हमारे जीवन में दुष्ट आत्माएं काम कर रही है हम छुटकारा नहीं पा पा रहे हैं यही कुंजी है आप परमेश्वर के वचन को अपने हृदय में भर जितना आप परमेश्वर के वचन को अपने हृदय में भरेंगे उतना आप इन सब बातों से छुटकारा पाते हुए चले आप इन समस्याओं से भी छुटकारा पाएंगे इन बीमारियों से भी छुटकारा पाएंगे जब आप परमेश्वर के वचन को अपने हृदय में भरेंगे और आप सफल होते चले जाएंगे एजरा की यात्रा सफल हुई एजरा का काम सफल हुआ एजरा अपनी मंजिल तक पहुंचा लिखा है क्योंकि उसने अपने मन को परमेश्वर के वचन को सीखने में लगाया सो मैं आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि आपको क्या करना है सो प्रभु आपको इस वचन के द्वारा बहुत आयत से आशीष आप हमारे साथ में यूं ही आगे प्रार्थना में बने रहे हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे इस सुंदर सी गवाही को सुने यदि आपके जीवन में भी कोई गवाही है तो आप हमें जरूर से भेज ताकि उसे सुनकर लोग उत्साहित हो सके मेरा नाम दीपक कुमार मिंज है मैं जिला जसपुर छत्तीसगढ़ से बोल रहा हूं मेरी दो गवाया है मेरी पहली गवाही यह है कि आज मैंने सुबह दोपहर में लगभग एक डेढ़ बजे मैंने ब्रदर पीके मसी और सिस्टर अमिता सिस्टर के मिनिस्ट्री में मैंने ट के द्वारा मैंने एक मैसेज भेजा प्रा प्रेयर रिक्वेस्ट भेजा कि मेरी बुआ के पेट में काफी दिनों से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी और यहां के डॉक्टरों और बड़े अस्पतालों का कहना था हमारे गांव के कि उनका इलाज कहीं आप बड़े अस्पताल में करवाइए उसके हमने उनकी सलाह मानकर हमने रायपुर के बड़े अस्पताल एम्स में लेकर गए और सरकारी जिला अस्पताल में भी लेकर गए वहां उनकी जांच हुई इसमें पता चला कि इनकी रिपोर्ट नर्मल है और वह पहले से अच्छा महसूस कर रही है यह लगभग करीब आज मुझे : बजे खबर मिली मैं बहुत खुश हुआ और मेरी दूसरी गवाही यह है कि मैंने मैसेज मैंने ट के द्वारा भेजा था मेरी बहन के लिए कि वह अपना घर बनवा रही थी और कुछ बैंक फाइनेंस का प्रॉब्लम के लिए चलते हुआ का कंस्ट्रक्शन काम आधा रुका हुआ था जो पी के मसी और दीदी अमिता सिस्टर और मिनिस्ट्री के सभी भाइयों बहनों के प्रार्थना द्वारा प्रभु ईश्वर ने उस विनती प्रार्थना को सुना और उसका कंट्रक्शन काम पूरा हो चुका है इसके लिए भी मैं प्रभु परमेश्वर को धन्यवाद देता हूं और ब्रदर पीके मसी और सिस्टर अमृता और मिनिस्ट्री के सभी भाई बहनों को जिनकी दुआओं से हमारी प्रार्थनाएं सुनी गई और वह पूरी हुई इसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं धन्यवाद जय मसीह की जय यीशु मैं आशा करती हूं कि आपने इस गवाही को सुनकर आशीष पाई है ऐसे ही आश्चर्य कर्म प्रभु ने आपके जीवन में भी किए हैं आप अपनी गवाही को हमें इस नंबर पर भेज ताकि बहुत सारे लोग जब आपकी गवाही सुने तो वो भी आशीष पाएं आइए मिलकर हम प्रार्थना करेंगे और आप भी मेरे साथ मिलकर इस प्रार्थना का हिस्सा बने अपने आप भी आप अपने विषयों के लिए प्रार्थना करें ताकि प्रभु यीशु मसीह आपकी प्रार्थना सुनकर आपके जीवन में काम करें आइए मिलकर प्राथ प्राथना कर धन्यवाद करते हैं जीवित अनुग्रह कारी दयालु हमारे प्यारे पिता हम आपका आदर और सम्मान करते हैं पिता आपका धन्यवाद देते हैं पिता धन्यवाद करते हैं अपने हृदय की गहराइयों से परमेश्वर धन्यवाद करते हैं प्रभु कि आप हमसे प्यार करते हैं और आप भले और अच्छे पिता है प्रभु धन्यवाद आपने हमारे गुनाहों को माफ किया धन्यवाद करते हैं परमेश्वर अपना बेटा और बेटी बनाया हम सबको बुलाया और अपने योजना में शामिल किया प्रभु हम आपका धन्यवाद करते हैं धन्यवाद देते हैं परमेश्वर की प्रभु तूने हम सबको पिता हमारे अपराधों को मिटाकर प्रभु जी तूने हमें क्षमा किया और हमें मौका दिया प्रभु कि हम तेरे वचनों के अनुसार और तेरे रास्ते पर चल सके खुदा वंद आज प्रभु यदि कोई भी कमी प्रभु हम सबके अंदर पाई जाती है तो उन सारी कमियों को प्रभु हम आपके आगे रखते हैं खुदा क्योंकि प्रभु हमारी कमियों को दूर करने वाले आप है यीशु मसीह प्रत्येक व्यक्ति जो आज कमियों से भरे हैं प्रभु यीशु नासरी के नाम से हर एक वो कमी प्रभु इनके जीवन से चली जाए और प्रभु हम चाहते हैं कि आप हमें प्रभु अंश अंच कर कर बढ़ाएं पिता धन्यवाद है आपके पवित्र आत्मा के लिए जो सहायक आपने हमें दिया है प्रभु धन्यवाद करते हैं इस सुंदर सी संगति के लिए प्रभु जो प्रति शाम और सुबह परमेश्वर हम कर रहे हैं पिता तेरे वचन के लिए धन्यवाद है जिस वचन के द्वारा तेरी वाणी प्रभु आपके लोगों तक हम सब तक पहुंचती है आप क्या बातचीत करना चाहते हैं प्रभु आपके वचन से प्रभु हम सबको आप अपनी बातों से प्रभु आशीष देते हैं परमेश्वर पिता मैं धन्यवाद करती हूं आज जितने भाई बहनों ने पिता आज के वचन को सुना प्रभु उसे ग्रहण किया पिता प्रभु आज उनकी लाइफ में यदि ऐसी सिचुएशन है पिता परमेश्वर प्रभु कि उन्हें किसी रास्ते पर चलना है या फिर परमेश्वर उन्हें प्रभु उनके सामने चॉइस है मैं प्रार्थना करती हूं प्रभु कि आज इनके आपका वचन जब उन्होंने सुना तो वचन के अनुसार प्रभु तेरी कृपा दृष्टि इन भाई बहनों पर उनके जिस मार्ग पर वो चल रहे हैं उस मार्ग पर तेरी कृपा दृष्टि हो और ये अपने मन को तैयार कर सके पिता कि तेरे वचन पर य अपने ध्यान को लगाएं तेरे वचन के अनुसार चलने का ये निर्णय लेने पाए पिता मैं धन्यवाद करती हूं प्रभु कि आज हर एक जन परमेश्वर पिता अपने मन को अपने माइंड को रेडी करने पाए पिता आपके वचन को पढ़ने के लिए आपके वचन को समझने के लिए जिस प्रकार प्रभु एजरा ने प्रभु जी किया उसी प्रकार परमेश्वर ये भाई ये बहन हम सब मिलकर परमेश्वर पिता इस काम को इस पॉजिटिविटी को अपने जीवन में प्रभु जी रिसीव करके इंप्लीमेंट कर सके पिता आज हर एक जन प्रभु आगे बढ़ने की कुंजी परमेश्वर पिता आपने दी है सफल होने की कुंजी आपने उन्हें दी है प्रभु जी और हर एक व्यक्ति परमेश्वर अपने जीवन में कर्ज से प्रभु नेगेटिव बातों से हर प्रकार के डिस्टरबेंस हर प्रकार के समस्याओं से प्रभु बाहर निकलने पाता है और वो चाबी वो कंजी है प्रभु तेरा वचन और मैं धन्यवाद करती हूं कि तेरे लोगों ने उस चाबी को थामा है परमेश्वर पिता और हर एक ताला प्रभु जो हर एक दरवाजे इनके जीवन में बंद है यीशु मसीह तेरे वचन के चाबी को लगाते ही प्रभु इनके रास्ते खुल जाए मेरे पिता जिस प्रकार एजरा बेबीलोन से और यरूशलम की यात्रा करता और उस यात्रा में परमेश्वर आपकी कृपा दृष्टि उस उस पर बनी रही उसी प्रकार जो यात्रा प्रभु तेरे बेटे बेटिया कर रहे हैं तेरे तेरी कृपा दृष्टि इन पर बनी रहे जो जीवन का सफर वो जी रहे हैं परमेश्वर पिता उस जीवन में तेरी दृष्टि तेरे लोगों पर लगी रहे पिता प्रभु जी जो कुछ भी वो अच्छा बेहतर और तेरे राज्य को बढ़ाने के लिए प्रभु अपने जीवन को सुधारने के लिए अपने बच्चों को तेरे वचन के अनुसार परवरिश देने के लिए अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम करते हुए सफलता तक पहुंचने के लिए प्रभु तेरी कृपा दृष्टि इन भाई बहनों पर होने पाए आज जो परिवार बिखरे हुए हैं टूटे हुए हैं कम्युनिकेशन गैप है परमेश्वर प्रभु मिसअंडरस्टैंडिंग है एक दूसरे को अंडरस्टैंड नहीं कर पा रहे हैं एक दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं हर दिन प्रभु लड़ाई झगड़ा और क्लेश है तो आज प्रभु उन परिवारों के लिए खुदा वंद मैं तेरी कृपा दृष्टि को मा मांगती हूं तेरी दया को मांगती हूं और कहती हूं हर एक वो परिवार जो आज इन हालातों से कड़वाहट ईर्षा जलन और गड़बड़ियों से भरा हुआ है आज उन परिवारों से ये सारी समस्या निकल कर चली जाए यदि आज ये आपके परिवार में है तो मेरे साथ मिलकर आप कहे प्रभु धन्यवाद कि आज हमारा परिवार इन सारी बातों से आजाद हो गया है थैंक यू फादर बिकॉज यू आर बिकॉज यू आर परफेक्ट गॉड आप प्रभु सिद्ध परमेश्वर हैं और प्रभु जब सिद्ध परमेश्वर हमारे जीवन में आता तो प्रभु जो भी गड़बड़ियां जो भी प्रभु गलत बातें प्रभु सब कुछ दूर करके प्रभु हमें सिद्धता की ओर बढ़ाता है धन्यवाद करते पिता मैं प्रार्थना करती हूं आज कर्जे फाइनेंशियल प्रॉब्लम आज बहुत सी आर्थिक तंग प्रभु बहुत सी जरूरतें आज इनकी नहीं पूरी हो पा रही है परंतु पिता आप यवाई रहे हैं उपाय करने वाले आपने कहा मैंने तुम्हें स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशीष देती है प्रभु हर प्रकार की प्रभु स्पिरिचुअल ब्लेसिंग्स प्रभु तूने अपने बेटे और बेटियों को तुझे तुझ पर तेरे नाम पर विश्वास करने वाले तुझे जानने वाले लोगों को तूने सब कुछ दे दिया है आज ये रिसीव करने पाए आज ये कहने पाए ये कर्ज मुक्त है आज ये कहने पाए इनके फाइनेंस के सोर्स भरे हुए हैं प्रभु आज प्रभु ये कहने पाए ये बेस्ट जॉब से ब्लेस किए गए हैं प्रभु आज इनकी कमाई पर बरकत है प्रभु धन्यवाद करते हैं प्रभु जो ये काम कर रहे वो काम सफल हो रहा है और बढ़ता चला जा रहा है उस हाथ के काम पर तूने आशीष दिया थैंक यू फादर कि आप इन्हें प्रोस्पेरिटी की ओर लेकर जा रहे हैं परमेश्वर समृद्धि की ओर आप इन्हें लेकर जा रहे हैं खुदान धन्यवाद पिता प्रार्थना करती हूं आज जितने भी बच्चे प्रभु पढ़ाई में कमजोर है किसी भी क्षेत्र में जो वो कमजोर है खुदा वंद हर एक वो कमजोरी यीशु के नाम से चली जाए और तेरी कृपा दृष्टि प्रभु बच्चों पर बनी रहे खुदा मैं आज यूथ के लिए प्रार्थना करती हूं यूथ जो एडिक्शन में गलत गलत कामों में प्रभु नाना प्रकार की बुरी लथु हर प्रकार के डिसोडियम प्रभु हर प्रकार की जो नेगेटिविटी में प्रभु जो यूथ इवॉल्व है यीशु मसीह तेरे लोग परेशान है प्रभु कि उनके बच्चे किस रास्ते मेंें दुआ कर करती हूं पिता कि आज से ही प्रभु तूने उनके जीवन को उनके रास्ते को बदलकर तेरी कृपा दृष्टि प्रभु हर एक जवान और यूथ में आ गई है परमेश्वर पिता थैंक यू फादर आज वो डिलीवरेंस प्रभु यीशु के नाम से हो बुरी लत नशे की बुरी लत हर प्रकार की नेगेटिविटी हर प्रकार का डर हर प्रकार का पैनिक अटैक यीशु के नाम से इनके जीवन से चला जाए थैंक यू फादर आज जितने लोग बीमार है उनके शरीर के हर एक रोग को यीशु के नाम से आज्ञा देते हैं इसी छोटे बच्चों के शरीर से नौजवानों के बुजुर्गों के भाई और बहनों के शरीर से इसी वक्त रोग निकल कर जाओ यीशु के नाम से इनके ऑर्गन से रोग और बीमारियां निकल कर चली जाए इनकी हड्डियों से बीमारियां निकल कर चली जाए इनके नसों से वो दर्द वो तकलीफ निकल कर चली जाए प्रभु इनके सर के बालों से लेकर पैर के नाखूनों तक वो तकलीफ निकल कर चली जाए हम आज्ञा देते हैं तेरा वचन कहता है कि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला परमेश्वर यस माय लॉर्ड यू आर अवर हीलर लॉर्ड थैंक यू जीसस थैंक यू फॉर योर कंप्लीट हीलिंग उस पूर्ण चंगाई के लिए जो सर से लेकर पैरों तक हड्डियों में मांसपेशियों में अंदरूनी अंगों में बह रही है पिता तेरे लोग रिसीव करने पाए पिता प्रभु धन्यवाद करते हैं आज जो कैंसर पैरालाइज ट्यूमर प्रभु हार्ट प्रॉब्लम किडनी लिवर स्टमक प्रॉब्लम स्टोन प्रॉब्लम गुप्त रोग एलर्जी इंफेक्शन खुजली हर प्रकार की बीमारी है प्रभु वो सब नष्ट हो गई है थैंक यू फादर धन्यवाद जो मेंटली डिस्टर्ब है पिता यीशु के नाम से मेंटली रिकवर हो गए हैं पिता थैंक यू फादर थैंक यू जीसस आज रात में प्रभु अच्छी नींद से प्रभु अपने लोगों को सुलाएं प्रभु जी जो भी बुरे सपने आते हैं प्रभु खुदा वंद उन बुरे सपनों के ऊपर इन्हें प्रभुता करने में सहायता करें परमेश्वर और हर प्रकार के बुरे सपने इनके जीवन से जाएं आज की रात में अच्छी नींद से सुलाएं कल का दिन तेरे साथ में देख के और हर एक विनती जो नाम से प्रार्थना मांगते सुने और ग्रहण करें आमीन आमीन और आमीन

Share your thoughts