नरभक्षी (The Person who ate human ) || 😡 #shorts #ytshorts #caseunclosed

Published: Sep 12, 2024 Duration: 00:00:59 Category: News & Politics

Trending searches: alan shaw ceo norfolk southern
अगर आपका दिल कमजोर है तो यह वीडियो ना देखें नोएडा के डी पाच कोठी से 2006 में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया करोड़पति मोनिंदर सिंह पंढेर के नौकर सुरेंद्र कोली ने करीब 17 मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या की वह बच्चों को बहला करर कोठी में लाता उनके साथ कुकर्म करता फिर गला घोटकर उनकी हत्या कर देता शवों के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में फेंक देता कुछ टुकड़े पकाकर खाता भी था डेढ़ साल तक यह सिलसिला चला लेकिन किसी को भनक नहीं लगी आखिरकार दिसंबर 2006 में एक लड़की की गुमशुदगी की जांच के दौरान यह खौफनाक सच सामने आया बाद में सुरेंद्र कोहली ने कबूल किया कि उसने बच्चों का कुछ हिस्सा काटकर पकाया था और खा लिया था हालांकि शुरू में मोनिंदर सिंह के भी खिलाफ पांच मामले दर्ज थे जिसमें उसे दो मामलों में दोषी ठहराया गया था लेकिन अक्टूबर 2023 में उच्च न्यायालय ने पर्याप्त सबूतों के अभाव और जांच में गड़बड़ी पाई जाने के कारण मोनिंदर सिंह को बरी करने का आदेश दिया था

Share your thoughts