Polaris Dawn mission Successful. #facts

लॉन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस एकस का पोलरिस डॉन मिशन सक्सेसफुली आज 15 सितंबर को वापस पृथ्वी पर आ गया है इस मिशन में चार एस्ट्रोनॉट 10 सितंबर को पृथ्वी से करीब 700 किमी ऊपर अंतरिक्ष में एक्सपेरिमेंट करने गए थे जिनमें से दो एस्ट्रोनॉट्स जरेडा इसक मैन और सारा गिलेस ने इस मिशन के तीसरे दिन 12 सितंबर को पृथ्वी से 700 किमी ऊपर अंतरिक्ष में करीब 10 मिनट के लिए स्पेस वॉक किया और स्पेस वॉक के समय स्पेसक्राफ्ट रफ्तार 25000 किलोमीटर प्रति घंटा थी यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेस वॉक थी और पाच दिन के इस मिशन में एस्ट्रोनॉट जिस ऑर्बिट में गए थे वहां पिछले 50 साल से कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया क्योंकि इससे पहले इतना दूर अपोलो मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर गए थे स्पेस नॉलेज की ताजा अपडेट जानने के लिए हमें फॉलो कर लीजिए धन्यवाद

Share your thoughts