इज कि लोगों के पास यह स्किल्स भी नहीं है एंड देन वही लोग कंप्लेन कर रहे हैं कि हमारे इधर बेरोजगारी कितनी हो रही है करेक्ट हां यू नीड टू अंडरस्टैंड कि हमारे देश में मैं यह बहुत बार कहता हूं आज भी कहूंगा हमारे देश में 95 पर इंजीनियर्स के पास इंजीनियरिंग स्किल्स ही नहीं है केवल 5 पर के पास अच्छे स्किल्स हैं जिनको अच्छी कोडिंग आती है सब आती है और मजेदार बात यह है कि वह हर 95 पर को लगता है हम वोह 5 पर में आते हैं और उसके बाद वोह लोग बोलते हैं कि हमारी नौकरी नहीं लगी भाई नौकरी लगने के लिए आज टुडे इट इज नॉट अ डिग्री ओरिएंटेड एनवायरमेंट इट इज अ स्किल ओरिएंटेड एनवायरमेंट आपको स्किल्स आनी चाहिए ऊपर से वो दूसरी माता पीछे से आ गई एआई नाम की वो एआई वैसे भी आपकी जॉब खाने वाली है आप देखो पहले जो सिर्फ टाइप राइटिंग वाला काम था वो एआई कर लेगा समरी बनाना वो एआई कर लेगा सोशल मीडिया का ऑटो पोस्टिंग करना वो एआई कर लेगा कार्स एआई चला ले ड्राइवर्स कहां जाएंगे