Kolkata Doctor News : आरोपी Sanjay Roy जेल में मांग रहा है Chowmein और Egg | News18 India

कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के रेप और हत्या से पूरा देश शर्मसार वहीं आरोपी संजय रॉय जेल में भी मौज काटना चाहता है सूत्रों का दावा है कि आरोपी संजय रॉय जेल की रोटी सब्जी खाने की बजाय चाऊमीन और अंडे खाना चाह रहा है आरोपी संजय कोलकाता के प्रेसिडेंसी सुधार ग्रह में बंद है सूत्रों ने बताया कि उसने जेल में खाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया उसने रोटी सब्जी के बजाय अंडा और चाउमीन खाने की इजाजत मांगी जेल के नियमों के मुताबिक सभी कैदियों के लिए एक ही तरह का खाना तैयार होता है और सभी को वहां खाना खाना होता है और इसीलिए रॉय की अंडा चाउमीन की मांग पूरी नहीं की गई कोलकाता रेपर मर्डर मामले में सियासत भी जारी है पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार सीबीआई जांच का हिसाब मांग रही है बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगा दिया है कहीं ना कहीं बंगाल को टारगेट किया गया एक षड्यंत्र है जैसे हमने कहा जो वोट में नहीं जीते वो यह सोचे इसके द्वारा प्रेसिडेंट रूल करवाए और भी और तरीके के कायदे जो है अपनाने की कोशिश गवर्नर से यह रिपोर्ट भेजो गवनर से वो रिपोर्ट भेजो व की जो मुख्यमंत्री जी है ममता जी वो उसको किस रूप में ले रही पता नहीं काउंटर और कर रही है कह रहे हैं कि फास्ट टक कोर्ट क्यों नहीं बनाते अरे भाई ऑलरेडी योजना है फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की आपने उसम योगदान कोलकाता रे केस को लेकर बीजेपी के साथ एनडी के घटक दल भी बंगाल की सीम ममता बनर्जी पर हमला के प्र सुप्रीम कोर्ट शम ल महिला प्रधान मुख्यमंत्री राज के आते हैं हम लोग तो ऐसा आज खेलने का माठ में आने का हम लोग सले में मीटिंग किया है जस्टिस के लिए मीटिंग किया है बीजेपी का कोई काम नहीं है बीजेपी का कोई काम नहीं है बीजेपी बंगाल में कुछ नहीं है वो लोग ऐसा ही करता है मुझे लगता है कि वो राज्यों को अधिकार है अगर अपने राज्य में घटनाए ज्यादा हो रही है तो अगर कानून लाना चाहती है तो उनको कानून लाने का अधिकार है लेकिन राज्य में शांति होनी चाहिए राज्य में हर महिला सुरक्षित होनी चाहिए और इसीलिए मतलब सरकार ने माननीय ममता बैनर्जी तो एक महिला है और उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए [संगीत] [संगीत]

Share your thoughts