Afghanistan vs NewZealand #shorts #ytshorts

भाई देखो पाकिस्तान मीडिया जो चाह रही है ना कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच में लड़ाई हो जाए और उसका फायदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हो जाए तो देखिए ये चीज होने वाली तो नहीं है बिकॉज़ अभी जो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑफ बीसीसीआई के बीच में जो भी बातें हुई है बीच में और उसको लेके जो न्यूजीलैंड जो टेस्ट खेलने आई थी अफगानिस्तान क्रिकेट से और वो भी इंडिया में होम ग्राउंड बनाया जा रहा था नोएडा को लेकिन बारिश हो गई बारिश में तो किसी का जोर है नहीं तो बारिश हो गई वेट ऑट फील्ड हुआ और वहां पे सुखाने के लिए टेक्निकली साउंड नहीं थे वहां के क्यूरेटर्स तो उससे प्रॉब्लम हुई है जी हां मैं भी मानता हूं लेकिन इसके लिए बीसीसीआई जिम्मेदार नहीं है उन्होंने उनको अच्छे ग्राउंड के लिए चॉइसेज दिए उनको ऑप्शंस दिए कि बीसीसीआई कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड आप ये ग्राउंड ले लें वहां पे अगर ऐसी बारिश होती है तो आपको वेट आउट फील्ड आपको सूखा जा सकता है जैसे हमने देखा है कि बेंगलोर में ऐसा है कि वेट आउट फील्ड बहुत जल्दी सूख जाती है बारिश हो तब भी सूख जाती है लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये पिच ये ग्राउंड उनको सस्ते में मिल रहा था तो उन्होंने भाई सस्ते लो बार-बार महंगे लो एक बार के कारण यहां पे पूरा गुड़ गबर कर दिया है और इसमें बीसीसीआई की कोई भी गलती नहीं

Share your thoughts