भाई देखो पाकिस्तान मीडिया जो चाह रही है ना कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच में लड़ाई हो जाए और उसका फायदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हो जाए तो देखिए ये चीज होने वाली तो नहीं है बिकॉज़ अभी जो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑफ बीसीसीआई के बीच में जो भी बातें हुई है बीच में और उसको लेके जो न्यूजीलैंड जो टेस्ट खेलने आई थी अफगानिस्तान क्रिकेट से और वो भी इंडिया में होम ग्राउंड बनाया जा रहा था नोएडा को लेकिन बारिश हो गई बारिश में तो किसी का जोर है नहीं तो बारिश हो गई वेट ऑट फील्ड हुआ और वहां पे सुखाने के लिए टेक्निकली साउंड नहीं थे वहां के क्यूरेटर्स तो उससे प्रॉब्लम हुई है जी हां मैं भी मानता हूं लेकिन इसके लिए बीसीसीआई जिम्मेदार नहीं है उन्होंने उनको अच्छे ग्राउंड के लिए चॉइसेज दिए उनको ऑप्शंस दिए कि बीसीसीआई कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड आप ये ग्राउंड ले लें वहां पे अगर ऐसी बारिश होती है तो आपको वेट आउट फील्ड आपको सूखा जा सकता है जैसे हमने देखा है कि बेंगलोर में ऐसा है कि वेट आउट फील्ड बहुत जल्दी सूख जाती है बारिश हो तब भी सूख जाती है लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये पिच ये ग्राउंड उनको सस्ते में मिल रहा था तो उन्होंने भाई सस्ते लो बार-बार महंगे लो एक बार के कारण यहां पे पूरा गुड़ गबर कर दिया है और इसमें बीसीसीआई की कोई भी गलती नहीं