1 September FULL SCHEDULE FOR PARIS PARALYMPICS 2024 #cheer4bharat

Published: Aug 30, 2024 Duration: 00:03:55 Category: Education

Trending searches: athletics paralympics 2024 schedule
जय हिंद दोस्तों चलिए इस वीडियो में हम लोग नजर डालते हैं कल यानी कि 1 सितंबर 2024 को पैरालंपिक्स में भारत का कैसा शेड्यूल रहने वाला है और भारत के कौन से पैरा एथलीट्स कल हमको नजर आएंगे तो सबसे पहले अगर हम लोग पैराशूटिंग की बात करें तो पैराशूटिंग में दोपहर के करीब 1 बजे यहां पर r3 मिक्स 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एच व के क्वालिफिकेशन होंगे जहां पर भारत की जोड़ी नजर आएगी अनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू की और अगर यह लोग यहां से फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करते हैं जो कि हमें लगता है करेंगे ही तो इनका जो फाइनल है यह करीब शाम के 4:30 बजे हम लोग देख सकते हैं इसके बाद यहां पर करीब दोपहर के 3:00 बजे r5 मिक्स 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एचट के क्वालिफिकेशन होंगे जहां पर भारत के श्री हर्ष रामकृष्ण दरेदी हमको नजर आएंगे और अगर ये यहां से फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करते हैं तो फाइनल्स में नजर आएंगे करीब शाम के 6:30 बजे इसके बाद पैरा एथलेटिक्स की बात करें तो पैरा एथलेटिक्स में कल काफी सारे इवेंट होने वाले हैं जहां पर सबसे पहले अगर हम लोग नजर डाले तो करीब दोपहर के 1:4 से वूमेंस 1500 मीटर t11 राउंड वन में भारत की रक्षिता राजू हमको नजर आएंगी इसके बाद दोपहर के 3:9 पर मैन शॉर्ट पुट f40 का फाइनल होगा जहां पर भारत के रवि रंगाली हमको नजर आएंगे इसके बाद करीब रात के 11:00 बजे यहां पर मेंस हाई जंप टी 47 का फाइनल होगा जहां पर भारत के रामपाल और निषद कुमार हमको नजर आएंगे इसके बाद यहां पर करीब रात के 1108 पर भारत की ब्रोंज मेडलिस्ट इस बार की ही पैरालंपिक्स में जो कि है प्र पाल वो हमको फिर से एक बार नजर आएंगी वूमेंस 200 मीटर t35 के फाइनल में इसके बाद पेरा रोइंग की बात करें तो भारत की जो जोड़ी है नारायण कोंन पल्ली और अनीता की अगर यह लोग यहां पर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करते हैं तो फाइनल्स कल हमको देखने को मिलेगा दोपहर के 3 ब 40 पर और अगर ये लोग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं करते तो जो रैंकिंग राउंड है उसके लिए इनको हम लोग फाइनल बी में देख सकते हैं जहां पर जो पोजीशन है वो डिटरमाइंड होती है यहां से तो यह जो है पोजीशन डिटरमाइंड करने वाली जो रेस है ये रे होगी कल दोपहर के 2 बजे से इसके बाद यहां पर पैरा आर्चरी में मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन के 1/8 एलिमिनेशन यानी कि हम लोग कह सकते हैं राउंड ऑफ 16 में यहां पर नजर आएंगे भारत के राकेश कुमार कल करीब यहां पर 7:00 बजे और यहां से यह क्वार्टर फाइनल्स के लिए अगर क्वालीफाई करते हैं तो क्वार्टर फाइनल में नजर आएंगे करीब रात के यहां पर 9:00 बजे के बाद और अगर क्वार्टर फाइनल भी यह जीतते हैं तो सेमीफाइनल में नजर आएंगे रात के 10:2 से और सेमीफाइनल भी अगर ये जीतते हैं या फिर सेमीफाइनल हारते हैं तो जो अगर जीतेंगे सेमीफाइनल तो यह खेलेंगे गोल्ड मेडल मैच जो कि होगा रात के 11:30 बजे और सेमीफाइनल में अगर यह जाकर हारते हैं तो इनको ब्रोंज मेडल मैच खेलने को मिलेगा जो कि होगा रात के 11:1 पर इसके बाद पैरा टेबल टेनिस में कल भारत की भाबना बेन पटेल और सोनल बन पटेल हमको नजर आ सकती हैं यहां पर रात के करीब 8:30 बजे से वुमन सिंगल्स 832 में इसके बाद पैरा बैडमिंटन की अगर बात करें तो क्वार्टर फाइनल्स के मैचेस कल होंगे जो भी भारतीय पैरा शटलर्स यहां पर क्वालीफाई करते हैं क्वार्टर फाइनल्स के लिए तो क्वार्टर फाइनल्स हमको देखने को मिलेगा कल दोपहर के 12:00 बजे से और सेमीफाइनल्स हमको देखने को मिलेंगे रात के 8:00 बजे के बाद जहां पर मैनस सिंगल्स एसएल थ के सेमीफाइनल एसएल फो के सेमीफाइनल ए6 वूमन सिंगल्स एसएल थ वूमन सिंगल्स एसएल फ वमें सिंगल्स एय फ के सेमीफाइनल और वूमन सिंगल्स ए6 के सेमीफाइनल भी होंगे जहां पर भारत की ये चारों पैरा शटलर्स अभी तक सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और भारत के और भी पैरा सेटलर्स अभी तक सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने हुए हैं तो आज शाम होते-होते या फिर आज रात तक पता चल जाएगा कि भारत के कौन से पैरा शटलर्स यहां पर सेमीफाइनल खेलने वाले हैं आप लोग नजर बनाए रखिएगा कल रात के 800 बजे के बाद से सेमीफाइनल हमको देखने को मिलेंगे और अगर यह लोग यहां पर क्वालीफाई करते हैं मेडल मैचेस के लिए तो मेडल मैचेस हमको देखने को मिलेंगे 800 बजे के बाद रात के या फिर हम लोग अगर प्रेसा इजली कहे तो करीब रात के 9:30 10 बजे तक मेडल मैचेस शुरू होने की पूरी संभावनाएं हैं तो आप लोग नजर बनाए रखिएगा आज के शेड्यूल में इतना ही जय हिंद

Share your thoughts