एटीएम ठगी के बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन अब शातिर अपराधी एटीएम के पैसे निकलने वाली जगह इसके लगाकर आपका पैसा चपत कर रहे हैं अगर आपको समझ नहीं आया तो यह खबर आपके लिए है जो सामने आई है वाराणसी से वाराणसी से आखिरी बायपास पर राजू कटरा नाम से एक बिल्डिंग है इस बिल्डिंग में कई दुकानें हैं और इन्हीं में एक में लगा है आईआईआई बैंक का एटीएम 30 अगस्त की शाम 5:00 बजे के लगभग कुछ लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए आते हैं कुछ लोग पैसे निकाल लेते हैं तभी एक शख्स का पैसा एटीएम से विड्रॉ होता है लेकिन बाहर ना आकर मशीन में फंस जाता है यह इसकी शिकायत एटीएम के बाहर अपने मित्रों के साथ बैठे राजू से करता है राजू ने यह बात बैंक के मैनेजर को बताई मैनेजर ने कहा कि आप निगाह रखें किसी ने एटीएम के पैसे विड्रॉ वाली जगह पर स्केल फंसा दिया होगा और हुआ भी ठीक वैसे ही अब आपको पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी के जरिए दिखाते हैं 30 अगस्त की शाम 5:1 पर एक सफेद शर्ट में युवक इस एटीएम में घुसता है जो एटीएम मशीन में डालकर बैलेंस चेक की पर्ची निकालता है तभी इसका एक साथी एटीएम के बाहर खड़ा रहता है अंदर एटीएम के पास खड़ा युवक पर्ची निकालने के बाद इधर-उधर देखता है और एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए खड़े शख्स को पैसे निकालने के लिए अंदर बुलाता है अंदर आया शख्स अपने पैसा निकालता है और चला जाता है इस दौरान सफेद शर्ट वाला युवक एटीएम के अंदर ही खड़ा रहकर एटीएम में ताक झांक करता रहता है जैसे ही तीसरा शख्स अपना पैसा निकालकर एटीएम से बाहर जाता है सफेद शर्ट वाला युवक फिर से एटीएम मशीन के सामने ने खड़ा होकर पैसे निकालने आए शख्स के बाहर जाने का इंतजार करने लगता है जैसे ही वह बाहर जाता है तो सफेद शर्ट वाला युवक अपनी पेंट की जेब से एक स्केल निकालता है और एटीएम को विड्रॉ वाली जगह पर उसे फंसाने की कोशिश करता है लेकिन स्केल बड़ी होती है तो दूसरी जेब से कैंची निकालकर उसे साइज का काटता है और फिर उसे विड्रॉ वाली जगह फंसा देता है और चला जाता है यह सारा घटनाक्रम केवल 3 से 4 मिनट में होता है इन सब के बाद करीब 6:2 पर यानी कि करीब 1 घंटे के बाद इनका तीसरा साथी शिवम आता है क्योंकि उसे पता होता है कि अब तक कोई ना कोई एटीएम से पैसे निकालने आया होगा और उसका पैसा विड्रॉ वाली जगह फंसा होगा जैसे ही शिवम विड्रॉ वाली जगह से स्केल निकालकर पैसा निकालता है वो रंगे हाथों पकड़ा जाता है और सारा पैसा एटीएम के एक कोने में फेंक देता है आरोपी शिवम पकड़ा जाता है कटरा मालिक राजू सिंह की सतर्कता के कारण क्योंकि अगर राजू सिंह ने पैसे निकालने आए युवक की समस्या सुनकर बैंक मैनेजर को फोन कर जानकारी ना लेते तो ना ही एटीएम फ्रॉड करने वाला आरोपी पकड़ा जाता ना ही यह घटनाक्रम सामने आता इसलिए आपसे हम सबकी अपील है कि किसी भी एटीएम में पैसे निकालने में दिक्कत हो तो आप तुरंत ही बैंक से जरूर संपर्क करें पंजाब केसी टीवी के लिए वाराणसी से विपिन मिश्रा की रिपोर्ट [संगीत] हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे