Joe Root surpasses Alastair Cook's tally of Most Test Centuries| #shorts #joeroot #engvssl #cricket

जो रूड जो है वो इंग्लैंड की क्रिकेट के बेस्ट एवर प्लेयर बन चुके हैं आज जब श्रीलंका के अगेंस्ट दूसरी इनिंग्स में भी उन्होंने सेंचरी दे मारी तो वो हाईएस्ट सेंचुरी बनाने वाले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के टॉप बैट्समैन बन गए हैं च उनकी सेंचुरिया हो गई है दूसरी तरफ अगर हम ओडीआई की बात करते हैं वहां पे वो 16 सेंचुरिया बना चुके हैं और ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी 50 सेंचुरिया है और किसी भी इंग्लैंड के बैट्समैन की 50 सेंचुरिया इससे पहले नहीं थी और अगर हम 50 की बात करते हैं तो 98 98 यानी उनकी टिया है बहुत करीब आ गए हैं वोह सचन के इस रिकॉर्ड से भी 119 सचन की है लेकिन बहुत जल्द मुझे लगता है कि वो यह भी तोड़ देंगे जबरदस्त फॉर्म चल रही है जिस तर कि वो बैटिंग कर रहे हैं फ्लॉस बैटिंग हमें आज भी दिखी उनकी इस इनिंग्स में और जो रूड जो है वो कमाल कर रहे हैं इंग्लैंड की जो क्रिकेट हिस्ट्री है उसको रिराइज कर रहे हैं और लगता नहीं है कि वो रुकने वाले हैं

Share your thoughts