Published: Sep 08, 2024
Duration: 00:00:54
Category: People & Blogs
Trending searches: sunny deol
एक दिन सनी देओल शाहरुख खान के घर पहुंचे शाहरुख ने दिल खोलकर सनी देओल का स्वागत किया शाहरुख ने सनी से आने का कारण पूछा सनी देओल ने बताया कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है क्योंकि वह अपने बेटे करण को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं शाहरुख खान ने उन्हें ₹ करोड़ दे दिए और दो महीने बाद सनी देओल पैसे लेकर भूल गए शाहरुख खान की हिम्मत नहीं हो रही थी कि आखिर वह सनी देओल से पैसे मांगे कैसे इसी बात को लेकर शाहरुख खान काफी परेशान रहने लगे शाहरुख के बेटे आर्य ने उनकी परेशानी का कारण पूछा आर्य ने कहा पापा आप चिंता ना करें सनी अंकल से पैसा मैं लेकर आऊंगा शाहरुख ने कहा बेटा सनी बहुत गुस्से वाला है अपना ध्यान रखना आर्यन ने कहा पापा आप चिंता मत करो उस दिन से आर्यन खान सनी देओल के घर बादाम लेकर रोज जाते एक दिन सनी देओल ने कहा बेटा तुम रोज बादाम लेकर क्यों आते हो आर्य ने कहा चाचा आपकी याददाश्त कमजोर हो गई है बादाम खाने से याददाश्त तेज हो जाती है शनि देवल काफी सोचते रहे आखिर यह मुझे बादाम ही क्यों खिलाता है तभी उन्हें ध्यान आया कि उन्होंने शाहरुख से ₹ करोड़ रुपए लिए थे तब जाकर उन्होंने शाहरुख को पैसे वापस किए