[संगीत] रेबल रीच ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो छोटे से टाउन आता है लेकिन टेरी का मुश्किल वक्त इस टाउन में आकर उस वक्त शुरू हो जाता है जब कुछ करप्ट वाइट पुलिस ऑफिसर्स टरी पर झूठा इल्जाम लगाकर उससे उसका वो पैसा लूट लेते हैं जो वो अपने कजन की बेल करवाने के लिए लाया होता है और फिर उसके बाद टरी अपने कजन को छुड़वाने और अपना लूटा हुआ पैसा वापस हासिल करने के लिए क्या कुछ करता है वो सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस फिल्म को अब बात करेंगे मेरा एक्सपीरियंस इस फिल्म को देखकर कैसा रहा तो देखो मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में आपको जो कुछ बताया वो सुनकर शायद आपको ये लग रहा हो कि फिल्म की कहानी काफी सिंपल सी है लेकिन ऐसा नहीं है कहानी इतनी भी सिंपल नहीं है जितना आपको लग रहा है कहानी में और भी काफी कुछ है वो जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा और स्टोरी वाइज ये फिल्म एक काफी अच्छी फिल्म है कहानी इस फिल्म की ग्रिपिंग है स्टार्ट से ही कुछ सींस के अंदर ही आपका इंटरेस्ट कहानी में डिवेलप हो जाएगा और आप कैरेक्टर्स के बीच टेंशन और इंटेंसिटी को फील करेंगे और एंड तक आपको फिल्म की कहानी बांधे रखेगी और जिस तरह का करप्ट बिहेवियर आपको इस फिल्म में वाइट पुलिस ऑफिसर्स का देखने को मिलेगा ब्लैक लोगों को लेकर ऐसा अमेरिका में अक्सर होता रहता है यहां तक के वाइट पुलिस ऑफिसर्स ब्लैक लोगों पर झूठा इल्जाम लगाकर उनको जान से भी मार देते हैं ऐसा अक्सर अमेरिका में रिपोर्ट होता रहता है बस इसी तरह के कुछ इश्यूज को ये फिल्म आपको हाईलाइट करती नजर आएगी तो ओवरऑल कहानी फिल्म की अच्छी है फिल्म में टेंशन और इंटेंसिटी के एलिमेंट को डिसेंटली मेंटेन करके रखा गया है प्लस कैरेक्टर वर्क भी फिल्म का इतना तो अच्छा है कि आप टेरी के कैरेक्टर को पसंद करेंगे आप उसकी जर्नी में इन्वेस्ट रहेंगे प्लस आप विलेंस को जरूर हेट करेंगे जो कि अच्छी बात है बाकी एक्ट्रेस की परफॉर्मेंसेस भी फिल्म में अच्छी है फिल्म का म्यूजिक और प्रोडक्शन वर्क भी अच्छा है अब इस फिल्म के वीक पॉइंट्स की बात करें तो फिल्म में एक्शन की कमी आपको काफी फील होगी कहने को ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है लेकिन फिल्म में ज्यादा एक्शन नहीं है तो अगर आप इस फिल्म को इस माइंड से देखेंगे कि ये एक एक्शन हैवी फिल्म होगी और आपको हर कुछ देर के बाद एक्शन देखने को मिलता रहेगा तो ऐसा नहीं है फिल्म में कुछ छोटे-छोटे गन फाइट सींस आपको जरूर देखने को मिलेंगे एक दो छोटे-छोटे हैंड टू हैंड कॉम्बैट सींस भी आपको देखने को मिलेंगे जो कि मेरी नजर में कम है थोड़ा और एक्शन फिल्म में ऐड किया जा सकता था बाकी कहानी में थोड़ा बहुत प्रिडिक्टिबिलिटी का एलिमेंट भी मौजूद है और कुछ छोटे-छोटे लूप होल्स भी आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे लेकिन ओवरऑल कहानी अच्छी है कैरेक्टर वर्क फिल्म का डिसेंट है एक्टर्स की परफॉर्मेंसेस भी अच्छी हैं बस एक्शन की कमी आपको थोड़ी बहुत फील होगी और ये बात एक्शन लवर्स को थोड़ा डिसपे गी मेरी नजर में ये एक डिसेंट क्राइम थ्रिलर है जिसको देखकर आप अपना एक काफी अच्छा टाइम पास जरूर कर सकते हैं अगर आपको क्राइम थ्रिलर्स देखना पसंद आते हैं तो मैं इस फिल्म को रेट करूंगा सेन आउट ऑफ 10 और हां ये फिल्म आप चाहे तो फैमिली के साथ भी देख सकते हैं बस आपको थोड़ी बहुत अडल्ट लैंग्वेज फिल्में सुनने देखने को मिलेगी ब्लड और वायस आपको फिल्म में देखने को मिलेगा लेकिन कोई सेक्स सीन या न्यूडिटी या किसिंग सीन फिल्म में नहीं है तो आप लोगों को ये फिल्म कैसी लगी अपने ओपिनियन कमेंट सेक्शन में जरूर दें मेरी वीडियो पसंद आई तो लाइक करना और चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूले फिर मिलेंगे किसी और वीडियो में शुक्रिया