जुलाई 2024 में हुए सीबीएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद हमने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोल किया सवाल था कि इंप्रूवमेंट एग्जाम में आपने कैसा परफॉर्म किया है इस सर्वे में अब तक 450 लोगों ने पार्टिसिपेट किया है और इसके अनुसार केवल 27 पर के मार्क्स इंप्रूवमेंट एग्जाम में पहले की तुलना में बढ़े हैं 21 पर के मार्क्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि 15 पर के मार्क्स इंप्रूवमेंट एग्जाम में पहले की अपेक्षा घट गए हैं लेकिन सबसे परेशान करने वाली बात जो कि हमारे सर्वे में निकल कर आई वो यह है कि हमारे इस पोल में 37 पर छात्रों ने माना कि इंप्रूवमेंट एग्जाम में उनके मार्क्स पहले की तुलना में केवल कम नहीं हुए हैं बल्कि अब वह फेल हो गए हैं उनके रिजल्ट में आरटी यानी रिपीट इन थ्योरी लिखा है तब सवाल उठता है कि सीबीएसई के इंप्रूवमेंट एग्जाम में फेल होने पर क्या आपको क्लास 12 फिर से पढ़ना होगा क्या एक आरटी रिपीट इन थ्योरी आपके पुराने मार्कशीट की वैलिडिटी खत्म कर देता है और जो जुलाई 2024 में हुए इंप्रूवमेंट एग्जाम में फेल हो गए हैं अब आगे उनके पास क्या ऑप्शंस हैं आज मैं इन्हीं सवालों का जवाब देने वाला हूं सीबीएससी के इंप्रूवमेंट एग्जाम में फेल होने के बाद अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई हो चुका है तो अपने तनाव को कम कर लीजिए बिकॉज इंप्रूवमेंट एग्जाम में अगर आपके मार्क्स पहले से कम आए हैं या फिर आप फेल हो गए हैं तो आप अपने पुराने मार्कशीट को कॉलेज में एडमिशन के लिए यूज कर सकते हैं सीबीएससी आपसे आपका पुराना मार्कशीट वापस नहीं मांगता इनफैक्ट अगर आप चाहो तो सितंबर में प्राइवेट कैंडिडेट का एप्लीकेशन फॉर्म भरके 2025 में एक बार फिर से एक या फिर सभी सब्जेक्ट्स में इंप्रूवमेंट एग्जाम दे सकते हैं प्राइवेट कैंडिडेट का फॉर्म जब भी आएगा मैं आपको यहां और हमारे कैंडिडेट इंप्रूवमेंट एग्जाम देना है तो आज ही हमारे आप पर कोई बंदिशें नहीं लगाता आपको जिस विषय में इंप्रूवमेंट एग्जाम देना है जितने सब्जेक्ट्स में इंप्रूवमेंट एग्जाम देना है आप अपने डिसीजन लेने के लिए स्वतंत्र हैं जब आप 2025 में इंप्रूवमेंट एग्जाम देंगे तो आपको केवल थ्योरी का एग्जाम देना होगा प्रैक्टिकल के मार्क्स 2024 वाले ही कैरी फॉरवर्ड हो जाएंगे और आपके रिजल्ट में ऐड हो जाएंगे प्राइवेट कैंडिडेट के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर या फिर प्रैक्टिकल एग्जाम की फीस को लेकर मैंने एक डिटेल वीडियो बना रखा है जिसे आप हमारे चैनल पर देख सकते हैं बोर्ड ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहीं भी मेंशन नहीं किया है कि इंप्रूवमेंट एग्जाम में फेल या कम मार्क्स आने पर वह फाइनल रिजल्ट माना जाएगा इनफैक्ट अगर ऐसा होता तो सितंबर में जब आप इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अंडर कंपार्टमेंट कैटेगरी अप्लाई करना होता क्योंकि जुलाई में आप एक विषय में फेल हो चुके हैं लेकिन जब आप सितंबर में एज ए प्राइवेट कैंडिडेट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करोगे तो आपको अंडर इंप्रूवमेंट कैटेगरी ही अप्लाई करना होगा इस का क्लियर मतलब है कि आपका पुराना रिजल्ट अब भी मान्य है कई स्टूडेंट्स इस बात को लेकर चिंतित होते हैं कि उनके इंप्रूवमेंट के मार्कशीट पर रिजल्ट के सामने पांच बार क्रॉस क्यों लगाया गया है पास क्यों नहीं मेंशन है वहां पर दरअसल आप इंप्रूवमेंट एग्जाम देने के पहले ही पास हो चुके हैं क्रॉस का सिंबल यह बताने के लिए है कि आपने इंप्रूवमेंट एग्जाम दिया है यह सभी इंप्रूवमेंट वाले रिजल्ट पर मेंशन होता है तो इसके लिए आपको विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इन शॉर्ट अगर इंप्रूवमेंट में आपके मार्क्स पहले से ज्यादा आए हैं तो आप पुराने मार्कशीट के साथ नए मार्कशीट को यूज कर सकते हैं अन्यथा आप केवल पुराने मार्कशीट से भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं सीबीएसई के प्राइवेट कैंडिडेट या इंप्रूवमेंट एग्जाम को लेकर अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप बेहिचक हो एग्जाम सब के