Meet the Inland Taipan The World's Most Toxic Snake. #shorts #ytshorts #snake #snakes #cobra

Published: Sep 07, 2024 Duration: 00:00:50 Category: Science & Technology

Trending searches: inland taipan
मिलिए इनलैंड ताइवान से जो दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप है ऑस्ट्रेलिया के दूर दराज रेगिस्तान में पाए जाने वाला यह सांप इतना जहरीला है कि इंसान को सिर्फ एक घंटे में मार सकता है इसके विष में इतनी ताकत होती है कि एक ही डंग से कई लोगों की जान ले सकता है इसका विष काले मंबा से 50 गुना ज्यादा जहरीला है जो इसे बेहद खतरनाक बनाता है लेकिन यह सांप आमतौर पर आक्रामक नहीं होता और इंसानों को केवल आत्मरक्षा में काटता है इसलिए जबकि यह खतर ना है यह भी बहुत ही एकांत प्रिय होता है और इंसानों से बचकर रहता है इस सांप का रंग मौसम के अनुसार बदलता है ठंडे मौसम में इसका रंग गहरा भूरा होता है जबकि गर्मियों में यह हल्का भूरा या हरे रंग का हो सकता है इस अद्भुत जीव का सम्मान करें और सुरक्षित रहे अधिक रोचक जानकारियों के लिए सब्सक्राइब करें

Share your thoughts