तालिबान कभी भी निराश नहीं करता है वहां की महिलाओं को एक से एक नया कानून लता है वहां की महिलाओं को रिप्रेस करने के लिए और प्रेस करने के लिए कुछ दिन पहले हम लोगों ने सुना था की यूनिवर्सिटी में महिलाओं का आना बन हो जाएगा वो वहां पर हायर स्टडीज नहीं कर पाएंगे इससे पहले कानून लाया था जिसके बाद फिर सिक्स क्लास से ऊपर महिलाएं नहीं पद सकती हैं उसके बाद एक फिर से कानून लाया था जिसमें की ब्यूटी पार्लर्स जो है उसे बन कर दिया उसने बन कर दिया की पार्क में महिलाएं नहीं जा सकती है मेले में महिलाएं नहीं जा सकते हैं महिलाएं अपने नाखून में नेल पेंट नहीं लगा सकती हैं और एक नया कानून अभी तुरंत लाया है तालिबान ये चाहता है की जितने सारे भी पुतले लगे होते हैं मैनिक्विंस लगे हुए होते हैं दुकानों में उसका सर नहीं होना चाहिए आप उन सारों को धक दीजिए या काट दीजिए या फिर आप उसको हटा दीजिए यह बटोर रहेगा प्लीज लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब थैंक यू