पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग ऐसे किन 10 देशों में इलीगली माइग्रेट करते हैं आओ देखते हैं नंबर 10 पर आता है एक ऐसा देश जो समुंद्र के बीचो-बीच है अब तक तो आप समझ ही गए होंगे उसका नाम है ऑस्ट्रेलिया नौवें नंबर पे आता है जी हमारा यूएसए से सटा हुआ देश मेक्सिको आठवें नंबर पे है यूनाइटेड किंगडम जहां लोग छोटी-छोटी बोट्स के जरिए देश में इलीगली एंट्री लेते हैं सातवें नंबर पे है इसी से सटा हुआ एक छोटा सा देश फ्रांस छठे नंबर पे है एक इस्लामिक कंट्री जिसका नाम है टर्की यहां आपको सीरिया इराक और अफगानिस्तान जैसे देशों के काफी इल्लीगल इमीग्रेंट देखने को मिल जाएंगे जी पांचवें नंबर पे है हमारा एक यूरोपियन देश ग्रीस अब यहां पिछले देश टर्की से सबसे ज्यादा लोग समुद्र और बॉर्डर के रास्ते इलीगली माइग्रेट करते हुए दिखते हैं चौथे नंबर पे है इटली जहां लाखों की संख्या में लोग अफ्रीकन देशों से इलीगली माइग्रेट करते हुए दिख जाएंगे वहीं तीसरे नंबर पे है स्पेन यहां भी सबसे ज्यादा आपको अफ्रीकन लोग मिलेंगे तो जी अब दूसरे नंबर पे है जर्मनी जहां पिछले देश की तुलना में लगभग डबल इमीग्रेंट हर साल घुसते हैं और फाइनली नंबर एक पर है यूएसए जहां हर साल लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग मेक्सिको के रास्ते घुसते हैं