क्या आप इमेजिन कर सकते हैं कि आठ दिन का स्पेस मिशन अचानक से ठ महीने के नाइटमेयर में कैसे बदल बदल गया नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम और बच विलमोर ठीक इसी सिचुएशन में हैं एक मिस्टीरियस हीलियम लीक ने उनकी वापसी आना लगभग इंपॉसिबल बना दिया है तो सवाल यह है कि क्या अब वो लोग 2025 तक वहीं फंसे रहेंगे अगर हां तो क्या उनके पास ऑक्सीजन और फूड बचा भी है या नहीं तो आइए दोस्तों इस रोमांचक और सस्पेंस भरी कहानी का हर ट्विस्ट और टर्न्स को एक्सप्लोर करते हैं अपने इस चैनल पे तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं कि मिशन में आखिर प्रॉब्लम कैसे हुई जून 2024 में सब कुछ परफेक्टली प्लान किया गया था सुनीता विलियम और वच बिल मोर को आईएसएस पे भेजा भेजा गया था एक सिंपल एट डे मिशन के लिए लेकिन असल प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट में हिलियम लीक का डिटेक्ट हुआ अब सवाल यह उठता है कि क्या नासा को इस लीक के बारे में पहले से पता था अगर नहीं तो क्या यह एक मेजर इंजीनियरिंग फेलियर है नासा ने इस मिशन को डिले कर दिया है अब रिटर्निंग जर्नी फरवरी 2025 से पहले पॉसिबल नहीं है पर क्या स्टार लाइनर अब सेफ है या फिर उन्हें स्पेस एकस पर भरोसा करना पड़ेगा चलिए दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं आईएसएस पर लाइफ कैसी होती है आप सोचिए क्रैम आईएसएस में नौ लोग हैं छह स्लीपिंग क्वार्टर्स और सिर्फ दो बाथरूम कैसे मैनेज करते हैं वो लोग आईएसएस पर रिसोर्सेस इतनी स्केयर है कि पानी रिसाइकल करके पीना पड़ता है और सावर तो वो ले ही नहीं सकते सवाल उठता है कि क्या सुनीता और बच को आ 8 महीने तक इस एनवायरमेंट में सरवाइव करना पड़ेगा जवाब है हां क्योंकि हर ड्रॉप की पानी और हर बाइट खाने की उन्हें बेहद केयरफुली मैनेज करना पड़ेगा लेकिन वह फिर भी अपनी स्पिरिट हाई रखे हुए हैं और रिपेयर्स और रिसर्च में बिजी हैं तो चलिए दोस्तों अब हम बात कर हैं खतरे में उन्हें क्या फेस करना पड़ सकता है लेकिन क्या क्रैम वाटर्स और लिमिटेड रिसोर्सेस उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है नहीं दोस्तों असली खतरा है कि स्पेस रेडिएशन से क्या आप जानते हैं कि सुनीता विलियम्स को अब स्पेस इंड्यूस्ड विजन प्रॉब्लम हो रही है यह सिर्फ एक शुरुआत है क्या स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट उन्हें सेफली अर्थ पर वापस ला पाएंगी और अगर नहीं तो क्या स्पेस एकस के क्रू ड्रैगन उनको जाना पॉसिबल है लेकिन यहां भी ट्विस्ट है दोस्तों स्पेस एक का सूट और नासा के सूट्स कंपैटिबल है भी या नहीं नासा इस पर टेस्ट कर रहा है लेकिन यह तो एक टाइम ही बता पाएगा चलिए दोस्तों अब बारी आ गई कंक्लूजन बचे हैं सुनीता और बच ने अपने एक एकलौती प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा है कि स्टार लाइनर पर हमें पूरा भरोसा है लेकिन क्या वह सही है क्या नासा को उन्हें उन्हें फरवरी 2025 से पहले वापस ला पाएगा या फिर वह सिर्फ ले एक लंबा वेट करेंगे बस एक बात तो पक्की है स्पेस में हर दिन सर्वाइवल एक चैलेंज होता है क्या सुनीता और बच सही सलामत वापस लौटेंगे यह सवाल हम सबको परेशान कर रहा है अगर आप भी इस मिस्ट्री का जवाब जानना चाहते हैं बने रहिए इस चैनल पर आपको अपडेट हम देते रहेंगे तब तक के लिए जय हिंद जय भारत अपना ख्याल रखिए