#Pakistan Attacked #Balochistan Liberation Army#launched Targeted Attacks#trending

Published: Aug 26, 2024 Duration: 00:01:00 Category: People & Blogs

Trending searches: liberation
द जीएस रूम 26 अगस्त अर्ली मॉर्निंग को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जो कि पाकिस्तान का ही एक सेपरेटिस्ट ग्रुप है उसने ऑपरेशन हेयर ऑफ लॉन्च करते हुए पाकिस्तान की बलूचिस्तान प्रोविंस में मल्टीपल प्लान और टारगेटेड अटैक्स लॉन्च किए हैं यह अटैक्स पुलिस स्टेशंस पर हुए मिलिट्री आउटपोस्ट पे हुए और साथ-साथ चाइना के कई जो प्रोजेक्ट बलूचिस्तान प्रोविंस में रन कर रहे हैं उसमें हुए हैं कई जगहों पे तो बसेस को रोककर लोगों को उतारा गया है उनकी आइडेंटिटी चेक करी गई और जब पता लगा कि वोह पाकिस्तानी पंजाबी हैं तो उनको डायरेक्टली शूट कर दिया गया है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी कह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के 102 से ज्यादा सोल्जर्स को मारा है लेकिन पाकिस्तान अभी एक्चुअली नंबर रिवील नहीं कर रही है अब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जो है एक सेपरेटिस्ट ग्रुप है पाकिस्तान का जो इंडिपेंडेंस चाहता है पाकिस्तान से क्योंकि पाकिस्तान में बलूचिस्तान में कई सारी एट्रोसिटी परफॉर्म की गई हैं तो वहां के लोग अब इंडिपेंडेंस चाहते हैं तो फुल वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें जीएस रूम को

Share your thoughts