और इस वक्त एक बड़ी खबर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध किया है उन्होंने पूछा कि पुरानी पेंशन स्कीम में क्या बुराई थी साथ ही यह भी कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर देंगे पेंशन स्कीम में क्या बुराई थी कर्मचारी तो ओल्ड पेंशन स्कीम मांग रहा है आप न्यू पेंशन स्कीम लाए थे जिसको स्वीकार नहीं किया अब आप यूनिफाइड अरे नाम बदलने में तो भाजपा माहिर है हमारा यह कहना है कि हमें ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए वह बहाल हो यह बहाल कर दे वरना जब हम सत्ता में आएंगे तो हम ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करेंगे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा शनिवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसलों पर मोहर लगाई जिसमें यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई इससे पहले एनपीएस में बदलाव की मांग पर डॉक्ट सोमनाथ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी और सरकार ने कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनपीएस में बदलाव का फैसला किया देश भर में सरकारी कर्मचारियों की तरफ से हमेशा मांग आती रही कि जो एनपीएस स्कीम है उसमें सुधार किए जाए यूनिफाइड पेंशन स्कीम का रिकमेंडेशन इस कमेटी ने किया और आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को अप्रूव किया है इसको अनुमोदित किया है और यह स्कीम अभी आने वाले समय में लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम में पांच बड़े पॉइंट हैं जिनमें पहला निश्चित पेंशन दूसरी निश्चित पारिवारिक पेंशन तीसरा न्यूनतम पेंशन का प्रावधान चौथा महंगाई का समायोजन और पांचवा ग्रेजुएटी शामिल है 25 साल की नौकरी करने वालों को इस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा और ऐसे कर्मचारियों की नौकरी के अंतिम 12 महीनों में मिलने वाली बेसिक सैलरी का 50 फीस पेंशन दी जाएगी जब कि 10 साल की नौकरी करने वालों को ₹1000000 पेंशन मिलेगी इसके अलावा किसी भी कर्मचारी का निधन होने पर पेंशन की कुल रकम का 60 फ हिस्सा परिवार को मिलेगा इस पेंशन पर सरकारी कर्मचारियों को महंगाई राहत यानी डीआर के आधार पर इंफ्लेशन इंडेक्सेशन भी मिलेगा इसके अलावा कर्मचारी के रिटायरमेंट के वक्त उसे एक मुश्त राश भी मिलेगी सरकार की तरफ से बताया गया कि केंद्र सरकार के कर्मचारी यह खुद तय कर सकेंगे कि वह एनपीएस में बने रहे या यूपीएस में शामिल हो यह योजना उन सभी पर भी लागू होगी जो 2004 के बाद एनपीएस के तहत रिटायर हो चुके हैं हालांकि यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी लेकिन 2004 से लेकर 31 मार्च 2025 तक एनपीएस के तहत रिटायर हो चुके सभी कर्मचारी भी इस योजना का फायदा ले सकेंगे उन्हें पिछले पेंशन भुगतान के समायोजन के बाद इस योजना का लाभ मिलेगा [संगीत] तो केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूपीएस का ऐलान किया है अब आपको बता देते हैं एनपीएस से कैसे अलग है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ओल्ड पेंशन स्कीम की तुलना भी करते हैं आपको और उस और यह भी बताते हैं कि अगर ओपीएसजी तुलना करते हैं तो यह कितना सही है आसान भाषा में समझिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की हर बात जी हां पहले ओपीएसएन पीएस और अब ये यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम जिसको सरकार ने मंजूरी दी है वह एनपीएस से कैसे अलग है और क्या सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम की तरफ जा रही है तो इसकी सफाई मैं आपको दे दूं कि सरकार ने जिस यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है उसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके तहत 50 पर आपकी बेसिक सैलरी का पेंशन मिलेगा इस बात की गारंटी सरकार आपको दे रही है अब ये 50 पर जो है इसका कैलकुलेशन कैसे होगा तो आपने रिटायर होने से पहले 12 महीने की जो आपकी बेसिक सैलरी रही है उसका मंथली एवरेज बेसिक सैलरी निकाला जाएगा यानी औसत निकाला जाएगा और फिर जो औसत बैठेगा उसका 50 पर कम से कम आपको पेंशन मिले इस बात की गारंटी यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर दी गई है लेकिन इसमें एक शर्त है कम से कम आपकी नौकरी की अवधि 25 साल होनी चाहिए अब आप पूछे कि 25 साल से कम है तो क्या होगा तो अगर 25 साल से कम है उसी अनुपात में आपका पेंशन कम हो जाएगा लेकिन सरकार ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि 10 साल तक किसी ने नौकरी कर ली है तो कम से कम 00 मंथली पेंशन मिलता रहे यह सुनिश्चित कर दिया गया है यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत इसमें एक खास बात यह है अगर आप यह सोच रहे हो कि सरकार क्या ओल्ड पेंशन स्कीम को अपना रही है तो ऐसा नहीं है ओल्ड पेंशन स्कीम से इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम की तुलना ना करें क्योंकि ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पूरा कंट्रीब्यूशन सरकार दे रही थी एनपीएस के तहत सरकार और एंप्लॉई दोनों कंट्रीब्यूशन दे रहा था अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत क्या है सरकार ने अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा दिया है लेकिन एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन नहीं बढ़ा है एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन जो 10 होता था हम आप जो कंट्रीब्यूट 10 पर सरकारी नौकरी वाले कर रहे थे वह 10 पर ही कंट्रीब्यूट करेंगे लेकिन सरकार जो है अब 185 % का कंट्रीब्यूशन देगी तो यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम की खासियत है और दूसरी बात यह है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम जो 185 पर का कंट्रीब्यूशन सरकार दे रही है इसकी समीक्षा हर 3 साल पर की जाएगी अ समीक्षा करके यह देखा जाएगा कि क्या यह 185 पर जो है इसको बढ़ाने की जरूरत है क्या घटाने पर तो सरकार विचार नहीं करेगी लेकिन इस समीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन यानी कर्मचारी के कंट्रीब्यूशन बढ़ाने में विचार नहीं किया जाएगा या फिर कहे उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा अब ये जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस है यह अगले कारोबारी साल से लागू हो रही है यानी 1 अप्रैल 2025 से अब आप पूछेंगे कि जिन लोगों ने एनपीएस को चुन लिया है नौकरी कर रहे हैं उनका क्या उनके लिए सरकार ने राहत दी है आप बिल्कुल ठगा हुआ महसूस ना करें अगर आप नौकरी कर रहे हैं एनपीएस को चुन लिए हैं तो आप चाहे तो यूनाइटेड पेंशन स्कीम माफी चाहूंगा यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी य पीएस को आप यहां पे अपना सकते हैं अब यूपीएस को अपनाने की कोई समय सीमा नहीं है सरकार का मानना है कि 90 पर से ज्यादा लोगों के लिए यूपीएस फायदेमंद है तो आप भी अपना तुलना कर लीजिए और चाहे तो जब चाहे आप यूपीएस में आ सकते हैं अब एक सवाल ये उठता है जिन लोगों ने 2004 के बाद रिटायरमेंट लिया है एनपीएस के तहत वोह तो बिल्कुल बिल्कुल ठगा महसूस कर रहे हो कि हमने तो हम तो रिटायर भी हो गए एनपीएस ले लिया था अब क्या करें तो वहां भी सरकार ने एक बड़ी राहत दी है और यह कहा है कि 2004 के बाद एनपीएस के तहत जो लोग रिटायर किए हैं वो अगर चाहते हैं तो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत आ सकते हैं ऐसी सूरत में उनको एरियर का भुगतान किया जाएगा जो एरियर बनेगा उस पर सरकार ब्याज भी देगी जो पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड का जो ब्याज है वो ब्याज यहां पे दिया जाएगा तो ये सारी बातें हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत इसमें एक और बात है फैमिली पेंशन अगर किसी पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है उस पर डिपेंडेंट रहते हैं तो परिवार को फैमिली पेंशन दी जाएगी वो फैमिली पेंशन अंतिम पेंशन जो पेंशन धारक ने लिया होगा उसका 60 पर के बराबर का दिया जाएगा एक और है कि जो लोग सुपर एनए हो जाते हैं तो सुपर एनएरंगल समम आपको अमाउंट दिया जाएगा लम समम अमाउंट जो है सो वह आपके सैलरी का एक महीने की सैलरी का दसवां हिस्सा होगा और इसमें भी आपको किसी भी तरह का पेंशन पे एशो रिटर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा अगर आप वीआरएस ले रहे हैं तो तो यहां बता दूं वीआरएस ले रहे हैं तो अगर 60 साल की उम्र से पहले वीआरएस ले लिए तो पेंशन आपको 60 साल की उम्र में ही चालू होगा लेकिन बाकी की सुविधाएं आपको यहां पर मिलती रहेंगी और एक और बात इसमें इंफ्लेशन इंडेक्सेशन भी शामिल किया गया है महगाई जिस तरीके से बढ़ेगी जैसे डीए मिलता है मौजूदा कर्मचारियों के लिए वैसे वहां पर आपको डेर लेंस रिलीफ यानी डीआर की सुविधा यहां पर की गई है इस पूरी व्यवस्था के तहत जो है सो सरकार का मानना है कि एरियर के तौर पर करीब 800 करोड़ जाएगा और पहले साल में करीब 6250 करोड़ जाएगा लागू होने के पहले साल में और हर साल यह रकम बदलती रहेगी लेकिन बिल्कुल अभी यूनिफाइड पेंशन स्कीम अगर आपने एनपीएस चुन लिया है तब भी आप ले सकते हैं एनपीएस के तहत रिटायर किए तब भी आप ये ले सकते हैं और 1 अप्रैल 2025 सेय यूनिफाइड पेंशन स्कीम सरकार लागू करने जा रही है लेकिन इसको कतई भी ओल्ड पेंशन स्कीम से तुलना करने की कोशिश ना करें क्योंकि दोनों शर्तें अलग-अलग हैं एनपीएस से जरूर आप इसकी तुलना कर सकते हैं तो एनपीएस के मुकाबले मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम कई मायनों में काफी ज्यादा बेहतर है