Sri Lanka से बार के बाद England WTCH Final की रेस से लगभग बाहर! - Eng vs SL #sports #shorts

Published: Sep 09, 2024 Duration: 00:00:43 Category: People & Blogs

Trending searches: england vs sri lanka
धनंजय डिसिल्वा की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लंडन के द ओवल मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया श्रीलंका की यह जीत काफी स्पेशल है क्योंकि उसने 10 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट में जीत हासिल की है श्रीलंका की जीत के हीरो पथम नि शंका रहे जिन्होंने 127 रन की जोरदार पारी खेली है उन्होंने दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूस के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप बनाई जिनके साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े श्रीलंका से मिली इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम अ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर खिसक गई है इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर थी लेकिन टीम का पीसीटी अब 42.1 है और कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम अब डब्लूटीसी के फाइनल की रेस से ऑलमोस्ट बाहर हो गई है

Share your thoughts