पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट एक के बाद एक मिडल जीत रहे हैं इस लिस्ट में अब एक नए नाम आईएस सुहास एलवाई का जुड़ गया है भारतीय बैडमिंटन स्टार सुहास एल अतिराज ने पेरिस पैरालंपिक 20224 मेंस एसएल फर कैटेगरी में सिल्वर जीता अब इनकी नजर गोल्ड पर है आईए सुहाज सलवाई की पैरा ओलंपिक में लगातार दूसरी जीत है इससे पहले साल 2020 में पैरा ओलंपिक में भी सुहास तराई ने सिल्वर मिडल अपने नाम किया था ऐसे में वह अब पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए आइए सुहास सलवाई का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ जन्म के समय से ही उनके पैर में दिक्कत रही इसके बावजूद सुहास बचपन से ही पढ़ाई में अवल रहे उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुर्त कल से इंजीनियरिंग की है