आईसी 814 द कंदर हाईजैक सीरीज ने जबरदस्त हंगामा मचा दिया है इस सीरीज को लेकर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है चलिए जानते हैं कुछ प्रमुख विवाद नंबर वन आतंकवादियों के नाम बदलना इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के असली नामों को बदलकर उन्हें कोड नेम भोला शंकर जैसे हिंदू नामों से दर्शाया गया है जबकि आतंकियों के असली नाम कुछ और ही थे जिनका पूरी सीरीज में कहीं जिक्र नहीं हुआ है नंबर टू आईएसआई की भूमिका को कम दिखाना सीरीज ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को कम दिखाया जबकि विशेषज्ञ कहते हैं कि आईएसआई ने ही पूरी योजना बनाई थी नंबर तीन अलकायदा और तालिबान का गलत चित्रण सीरीज में ओसामा बिन लादेन और तालिबान को हाईजैकर्स के साथ दिखाया गया जबकि भारतीय अधिकारी का कहना है कि हाईजैकर्स पाकिस्तान से थे विवादों ने दर्शकों को नाराज कर दिया है और बॉयकॉट netflix's मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं