आखिर कौन है वो काटो होतो जीी जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में भारत को 27 वां मेडल दिलाया पैरालंपिक इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत अब तक 27 पदक अपने नाम कर चुका है 27 वां मेडल शॉर्ट पुट एफ 57 इवेंट में आया फाइनल मुकाबले में नागालैंड के 40 वर्षीय हो काटे हो तोजो ने अपने चौथे प्रयास में 14.6 5 मीटर थ्रो किया इसी के साथ उन्होंने मौजूदा पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 27 वां पदक जीता बता दें कि इससे पहले हो काटो होतो जे भारतीय थल सेना के असम रेजीमेंट में हवालदार थे एक ऑपरेशन के द दौरान वह बारूदी सुरंग के चपेट में आ गए जिस कारण उन्हें अपना दाहिना पैर गवाना पड़ा