Pak vs Ban | Sportsflix | Salman Butt & Hamza Shafique | 03 Sep 2024 | GNN

बिस्मिल्ला रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम आप देख रहे हैं स्पोर्टस लिक्स और मैं हूं हमजा शफीक तो जनाब अभी यह विनिंग मूमेंट आपने देखे बांग्लादेश ने जिस तरह से पाकिस्तान में आकर अपनी धाक बिठाई है वाइट वश कर दिया है पाकिस्तान की होम सीरीज थी होम ग्राउंड था होम क्राउड था लेकिन कहीं ना कहीं अनफॉर्चूनेटली होम वर्क नहीं था शान मसूद 11 किसी भी डिपार्टमेंट में चाहे वो बैटिंग चाहे वो बॉलिंग चाहे वो फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में बंगला देशी बॉलर्स बैटर्स जो है वो डोमिनेट करते दिखाई दिए और जिस तरह से ब्रत नाक शिकस्त हुई है पाकिस्तान को तारीख का यह हिस्सा जरूर बनेगी और इसमें लिखा जाएगा कि किस तरह से पाकिस्तानी बैटर्स बॉलर्स ने अपने हाथ खड़े कर दिए और बांग्लादेशी बॉलर्स के सामने कहना नहीं चाहिए लेकिन वो बुरी तरह लेट गए छह विकेटों से शिकस्त दे दी गई है 185 रंस का टारगेट दिया गया था जो कि आसानी से अचीव कर लिए गया दो सीनियर मोस्ट सीनियर तरीन बैटर जो हैं बांग्लादेश के उन्होंने ये जनाब फिनिश किया श केबुल हसन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर मौजूद थे और उनको ये ऑनर दिया गया ठन दास जो है वो एक नंबर ऊपर नीचे हो गया और वो मुश्फिकर रहीम और शुल हसन आए बहरहाल आई एम शॉट ऑफ वर्ड्स फर्मर कैप्टन सलमान भट्ट साहब हमारे साथ मौजूद है वीडियो लिंक के जरिए एमएसआई ने ज्वाइन किया है इससे कबल भी बहुत सी बातें हो चुकी है लेकिन अभी शान मसूद की मेरा ख्याल प्रेस कॉन्फ्रेंस ही आ जाते हैं बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग पर बहुत बात कर ली उसमें हमने देख लिया कि कहां पर क्या मसले मसाइल है लेकिन जिस तरह से कप्तान की मेंटल अप्रोच है क्या अ वैलिड है इस जगह पर क्योंकि उन्होंने कहा कि हमें मेंटल और फिजिकल फिटनेस की जरूरत है क्या भाई आपको पहले नहीं पता था फिर कहते हैं कि 10 माह से जब आप रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे तो फिर आप इसी तरह का रिजल्ट सामने आएगा तो फिर अभी जो आपने डोमेस्टिक सीजन अनाउंस किया है उसमें भी बहुत से इस तरह के लूप हॉल्स मौजूद हैं सलमान बट साहब ये कोई युगांडा या नाइजेरिया में बैठा एक क्रिकेट फैन जो है वो भी पाकिस्तान की हालिया परफॉर्मेंस पर यह बात कर सकता है और वो अरसा दराज से ये कह रहा होगा कि पाकिस्तान को जिस तरह से आप भी कहते हैं कि फिजिकल ट्रेनिंग मस्कुलर ट्रेनिंग बहुत ज्यादा जरूरी है शान मसूद ने भी आज कह दिया है और साथ ही साथ उन्होंने ये भी क्लेम किया है लेम एक्सक्यूज कह सकते 10 माह से रे क्रिकेट नहीं है तो पिरामिड जिसकी आप बात किया करते हैं ये जो चैंपियंस कप स्टार्ट होने जा रहा है क्या कहेंगे आप देखिए डिस पॉइंट लॉस है बांग्लादेश को मुबारकबाद उनको बहुत सारी एप्रिसिएशन लाजमी है उनके लिए जिस तरह की उन्होंने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी है और जिन हालात के बाद वो टीम उठके अपने मुल्क से आई है जो कुछ वहां पर पॉलिटिकली हो रहा था तो आई थिंक उनका माइंडसेट जो है वो खासा चैलेंज हुआ होगा क्योंकि यह पाकिस्तान की ग्राउंड थी पाकिस्तान की होम ग्राउंड थी पाकिस्तान ने स्ली उनके लिए ग्रीन पिचस तैयार की थी उनके लिए वो टेस्ट तैयार किया था जो वह अपने मुल्क में स्पिनिंग ट्रैक्स देते हैं दूसरे मुल्कों को उनकी स्ट्रेंथ स्पिन बॉलिंग है लेकिन जो शानदार कह ले स्किल सेट्स उन्होंने दिखाए ग्रीन पिचस के ऊपर उनकी बैटिंग ने फिर जिस तरह उनके फास्ट बॉलर्स ने बॉलिंग की लंबे-लंबे स्पेल्स किए तेज बॉलिंग की कंट्रोल्ड लाइन एंड लेंथ और स्विंग बॉलिंग की तो उन्होंने दिखाया कि उनके तो फास्ट बॉलिंग स्किल सेट्स भी आपसे बेहतर है और पिच रीडिंग भी आपसे बेहतर है और प्लेइंग 11 अपनी स्ट्रेंथ के मुताबिक उन्होने खलाई उनकी क्लेरिटी ऑफ माइंड भी आपसे बेहतर है फिर एप्लीकेशन भी बैटिंग की आपसे बेहतर है तो मसला है कि आपका है क्या पास आप आज कह रहे हैं कि हमारी टेस्ट क्रिकेट कम है तो यह बात ये तो पिछले कई सालों से कम है तो आप पहले क्यों नहीं बोले पहले क्यों नहीं बोले आप इस बारे में और चले बाकियों की तो कम होगी आप अपनी तो बात अपनी मतलब देखिए ना कि हाउ एक्सपीरियंस क्रिकेट वड रिएक्ट लेट्स से द टॉप प्लेयर रिजवान अब यह कहेगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला बड़ी देर से या बाबर य या शान कगा जो कि काउंटिंग क्रिकेट का पूरा सीजन रेड बॉल का खेल के आ रहे हैं तो यह बात तो उनको कहनी चाहिए कि जो लेट्स से कोई आया टी20 से वो आया खेल रहा है इनमें से कितने प्लेयर ऐसे हैं जो वाइट बॉल क्या साउथ शकील खेलते हैं वाइट बॉल या लीग है ठीक है अब्दुल्ला शफीक भी टिपिकल रेड बॉल के प्लेयर है तो स्ट्रगल तो आपकी पूरी टीम ने की है तो आई थिंक ये अब इसपे प्रॉब्लम ये है कि पाकिस्तान का जो फर्स्ट क्लास का स्ट्रक्चर है उसकी इंपॉर्टेंस ही कोई नहीं है नोबडी यू नो गिव्स अ थॉट कि यार यहां से प्लेयर तैयार होना है ये आपकी असल नर्सरी जो है वह आपकी फोर डे क्रिकेट है जब तक आप उस परे फोकस नहीं करेंगे आपके लिए प्रॉब्लम्स रहेंगे आज पीसीबी ने कह लीजिए कि जो अब उनका अब हम उनकी तरफ से बातें सुन रहे हैं पिछले कुछ अरसे से वो ये है कि जी फर्स्ट क्लास क्रिकेट को इंपोर्टेंस मिलेगी और इसके साथ-साथ आपके प्लेयर्स जो है ना वो अब लीग क्रिकेट के एनओसी में तब तक नहीं जाएंगे जब तक यहां पर क्रिकेट नहीं खेलेंगे व शुड बी हैपनिंग एवरी ईयर फ्रॉम द टाइम वी स्टार्टेड प्लेइंग क्रिकेट क्यों हमने बीच में अपना ट्रैक लूज किया क्यों हमने बच्चों को टी20 और टी 10 की तरफ लगाया अब वो टाइम आया कि होन पक दो बिल्कुल अच्छा अच्छा बट साब बट साहब जिस तरह से अभी अभी 10 माह की क्रिकेट की बात की है दूसरे एंड पे मेंटल और फिजिकल फिटनेस की बात की है पिछले मैच में हमारे कोच कहते हैं कि जनाब शाहीन हमें बाद में पता चला कि रिदम में नजर नहीं आ रहे आप समझते हैं कि बैक एंड प भी कोई यूनिटी नहीं है एक दूसरे से डिस्कशन नहीं हो सिर्फ रोटी खाई और अगले दिन आके टेस्ट मैच खेल लिया बारी लगा ली फील्डिंग कर ली वापस जाकर फिर अपने अपने कमरों में घुस गए ये कोई डिस्कशन टीम डिस्कशन कोई ब्रेनस्टॉर्मिंग वगैरह ऐसा कोई इसमें कांसेप्ट आपको नजर नहीं आ रहा देखिए बात यह है कि ब्रेनस्टॉर्मिंग किन लोगों से आप एक्सपेक्ट कर रहे हैं मुझे बता देना कितने लोग नए हैं इस सेटअप के अंदर हाउ मेनी पीपल हैव यू एक्चुअली चेंज जस्ट द टू आ टू थ्री आउटसाइड ठीक है गैरी कश्चन नहीं आपके सेटअप में वाइट बॉल के सेटअप में रेड बॉल में जेसन ग्लेस पी और टीम निलसन ये तीन बंदे हैं बाकी आपका ट्रेनर आपका एनालिस्ट आपके सिलेक्टर आपकी हर चीज तो तकरीबन वही है द प्रॉब्लम इज दैट यू हैव लॉस्ट द मटेरियल आपने रेड बॉल क्रिकेट पे फोकस ही नहीं किया और जो हो रही है आपकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट आपने उसके साथ भी छेड़छाड़ की कभी आपने 100 ओवर्स का पॉइंट सिस्टम लगा दिया कभी आपने 80 ओवर की पहली इनिंग कर दी अब आप मुझे खुद बताएं कि कितने बांग्लादेश ने कितने ओवर बैटिंग की है इस मैच में इस पूरी सीरीज में और पाकिस्तान ने कितनी लंबी बैटिंग की है क्या पाकिस्तान ने कहीं भी सेकंड न्यू बॉल देखा है एक आद इनिंग के अलावा बिल्कुल आप अपनी बैटिंग ऑस्ट्रेलिया में देख लीजिए उससे पहले कहीं पर देख लीजिए आप अपनी होम सीरीज में बैटिंग देख लीजिए आप हमेशा क्रंबल कर जाते हैं जब आप पर थोड़ा सा प्रेशर आता है और अब हालात यहां पहुंच गए कि जो आपका स्ट्रांग पॉइंट था वो फास्ट बॉलिंग थी अब आप उसमें भी 13035 के अंदर आ गए हैं हम और उसमें वो वेनम ही नहीं है ये पहली दफा पाकिस्तान का ऐसा बॉलिंग अटैक खेला है कि जिसके बाउंसर की सामने वाली टीम को परवाह ही नहीं होगी कि यार इन्होंने बाउंसर भी करना हम ये पहली दफा है हिस्ट्री में अच्छा अच्छा बट साहब अभी अगेन वही हमें तो बार-बार यही हिट कर रही है इनकी स्टेटमेंट जिसमें इन्होंने कहा कि 10 माह से जब रेड बॉल क्रिकेट ही नहीं होगी तो ऐसा ही हाल होगा प्लेयर्स जो है वो पीसीबी पे मलबा डालता है पीसीबी प्लेयर्स पे डाल देता है पीसीबी टेस्ट मैच दे के t20 ले लेता है ठीक है और प्लेयर जो हैं वो टेस्ट मैच खेलना नहीं चाहते उनको घंटों घंटों कॉल करके तरले करने पड़ते हैं कि खुदारा आपकी जरूरत है उस सीरीज में तो आप हमें जो है वो मौका दें कि हम आपको पाकिस्तान की तरफ से खिलाएं तो क्या समझते हैं यह जो इन दोनों में क्लैश आ रहा है यह कैसे खत्म हो सकता है देखिए यह बड़ी सीधी सी बात है हमजा अभी आपका पाकिस्तान का चैंपियंस कप होना है वो है वनडे का ठीक है और उसके दोनों तरफ इंटरनेशनल एंगेजमेंट आपकी टेस्ट क्रिकेट की है पहले आपने बांग्लादेश सीरीज खेली अब आप डोमेस्टिक में वन डे में जाएंगे और अगला आपका थ्री टेस्ट मैच सीरीज है विद इंग्लैंड होम सीरीज है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैच है जी उसके बाद आपकी अगली होम जो एंगेजमेंट आएगी वो आएगी चैंपियंस ट्रॉफी और उस वक्त आपकी डोमेस्टिक की फर्स्ट क्लास चल रही होगी यानी जब वन डे का चैलेंज अप होगा तो यू विल बी प्लेइंग डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट एंड दैट टू विद अ ड्यूक पॉल और जब आपका दरपेश है टेस्ट मैच का चैलेंज तो वहां पर आपका हो रहा है वन डे का कप सो दिस इज समथिंग जो पहले भी नोटिफाई किया था हमने जब ये मीटिंग हुई थी पीसीबी के साथ फॉर्मर प्लेयर्स की और कैप्टंस की तो उसमें यही चीज हर बंदे ने ये यूनानिमिटी से सीजन का स्टार्ट होना चाहिए और आपकी टेस्ट क्रिकेट है बट कोई रीजन हमें तो समझ नहीं आया पीसीबी बेहतर समझता है वो बेहतर बता सकता है कि क्यों वो इस ऑर्डर में जा रहे हैं बट दिस ऑर्डर डज नॉट रिलेट टू द इंटरनेशनल सीजन तो अब आपके कैप्टन ने भी यही बोल दिया है कि जी हमारे तो 10 महीने जो है वो रेड बॉल की क्रिकेट ही नहीं हुई तो अब ये वो जाने और ऑर्गेनाइजर जाने बाहर बैठ के क्या कह सकते शान मसूद के प्रेसर की अगर बात हो रही है मैं इसमें एक चीज अगर ऐड कर दूं शान मसूद की गुफ्तगू की अगर बात हो रही है एक गुफ्तगू शान मसूद ने मैच खत्म होने के बाद भी की है जब वो पोस्ट मैच से प्रेजेंटेशन में जब वो आए उसमें उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया से एक बात मुस्तकिल करते चले आ रहे हैं और वो बात यह है कि हम जो है वो खेल ठीक रहे हैं लेकिन हमारे से जो है वो फिनिश नहीं हो रहा है सिवाय एक पर्थ का टेस्ट मैच निकाल के जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने आउट राइट डोमिनेट किया उसके अलावा हर टेस्ट मैच में जो है वो हम अच्छा खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन हमारे से फिनिश नहीं हो पाता इसके ऊपर जो है वो हमें काम करने की जरूरत है तो मेरा ये ख्याल है कि अगर आप भी थोड़ा सा शूर रखते हो और कोई भी क्रिकेट देखने वाला जिसने पाकिस्तान के पिछले चार पां टेस्ट मैच दे देख रखे हैं उनमें से कौन सा ऐसा टेस्ट मैच है जिसके बारे में आप यह कहें कि आपने कोई तगड़ी फाइट की हो ऑस्ट्रेलिया से भी जो आप क्लोज तीन मैच हाए थे वो आप 80 रन से हारे थे हम जिसमें मोहम्मद रिजवान का के उस आउट होने के ऊपर आपने मलबा डाल दिया था तो मेरा ये ख्याल है कि जब तक आप इस तरह की चीजें तलाश करते रहेंगे अपने आप को बचाने के लिए उस वक्त आप यह मानते क्यों नहीं है कि हमारे पास टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जो चीजें होनी चाहिए वो नहीं है आप यह मानते क्यों नहीं है कि हमारा माइंडसेट टेस्ट क्रिकेट वाला नहीं है आप ये कहते क्यों नहीं है कि हमने प्लेयर तैयार नहीं किए पिछले चार सालों में आप इस बात को तस्लीम क्यों नहीं करते कि आपने टेस्ट क्रिकेट को उस तरह से ग्लैमराइज नहीं किया जिस तरह से आपने वाइट बॉल क्रिकेट को किया है पाकिस्तान जो है वो गुजर्ता 10 साल के अंदर दो बड़ी कामयाबी यां हासिल की पाकिस्तान ने एक चैंपियंस ट्रॉफी जीते ओबवियसली सरफराज अहमद की कैप्टंसी में उससे एक साल पहले पाकिस्तान में मिस बाउल हक जो है वो नंबर वन रैंकिंग की बुनियाद पर वो मेस जीत कर लाए थे आपने कितना सेलिब्रेट किया उसको आपने तो टेस्ट क्रिकेट ग्लैमराइज किया ही नहीं है आपने तो वाइट बॉल क्रिकेट को ग्लैमराइज किया इसलिए कि वहां से रील बनती है इसलिए कि वहां से टिकटॉक बनती है इसलिए कि वहां से नो लुक शॉर्ट्स आती है इसलिए कि वहां से जो कंटेंट क्रिएट होता है वो बिकता है मार्केट में तो आप तो कंटेंट प्रोड्यूसर थे आप यह मानते क्यों नहीं है कि हमारे पास स्टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जो सलाहियत होनी चाहिए वो नहीं है और जिसकी वजह से जो स्टेट वाले है ना पीसी वाले वो स्टेट नोट करें मैं लिखवाता हूं आपको आज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जो है ना वो बांगलादेश के बाद दू दूसरी टीम बन गई है जिसको नौ टीमों ने घर के अंदर आके टेस्ट मैच राया है पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आज 17वी मर्तबा वाइट वॉश हुई है पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आज जो है वो चौथी मर्तबा होम सीरीज के अंदर वाइट वॉश हुई है यह भी जरा इसकी जरा वीडियो बना के लगाए ना अपने टीसीबी के चैनल्स के ऊपर यही बिकेंगे इंशाल्लाह कंटेंट है ना ये भी हां तो कंटेंट तो बांग्लादेश ने भी दिया है हम तो आप ये बातें मानते क्यों नहीं है आप वहां प आके वही जो छ महीने से हम सुनते आ रहे हैं कि जी इंटेंट पॉजिटिव था इंटेंट पॉजिटिव होने का मतलब ये है कि आप हर बाहर जाती हु बॉल को छेड़ना शुरू कर दें शान मसूद निका ले जरा विकेट इस सीरीज के अंदर ह मतलब आप अगर ये जिम्मेदारी भी नहीं ले पा रहे कि आपकी टीम फंसी हुई है और आप टीम के कप्तान हैं और आप लंबी इनिंग आपको खेलना जो है वो जरूरी है उसके बावजूद भी आप सिर्फ उस इंटेंट के चक्कर में और बाद में जो आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है उनमें होने वाले सवालात से बचने के लिए आप इस तरह की हरकतें करते रहे बिल्कुल ठीक है बट साहब अहमद सईद जो है वो जज्बाती में बीइंग अ क्रिकेट फैन सभी का यह हाल है कि और जिस तरह की ये शिकस्त हुई है ऐसा करना और ऐसा बोलना बनता है इंटेंट की बात की पॉजिटिव इंटेंट शान मसूद पांच मैचेस में पांच टेस्ट मैचेस में कप्तानी की पांचों के पांचों जो हैं वो हार गए हैं मैं बाबर को यहां डिफेंड नहीं करूंगा लेकिन बात यह है कि जब ओवरऑल सर्जरी की जरूरत थी तो सिर्फ अकेले बाबर आजम पर तमाम मलबा डाला जाता था बाबर आजम को क्रिटिसाइज किया जाता था बाबर ना बैटिंग करता है ना उसको कप्तानी आती है ना उसको फील्ड प्लेसमेंट का पता है अब कप्तान तब्दील हो गया है जगह भी तब्दील हो गई है टीम भी तब्दील हो गई लेकिन परफॉर्मेंस वही की वही है शान मसूद की अगर बात कीज पांच मुसलसल मैच आ रहा है क्या अब इनसे भी कोई पूछा जाएगा या फिर इस को भी अब एक माफिया अभी भी ऐसा है बट साहब मैं आपको बताऊं अभी सोशल मीडिया पर स्टिल सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाबर आजम अब टेस्ट क्रिकेट को छोड़ देना चाहिए अभी भी बाबर आजम पर बातें हो रही है लेकिन वो माफिया जो है वो जो स्पेसिफिक तीन चार लोग हैं उन पर बात नहीं करता तो इसकी कोई आपको रीजन समझ आ रही है किस तरह से जस्टिफाई करेंगे पांच मुसलसल मैच आ रना टेस्ट मैच व जो भी माफिया है अगर वो किसी काबिल होता मैं ये नहीं कह रहा इस काबिल होता मैं कह रहा हूं अगर किसी काबिल होता तो कोई दूसरी चीज सीख लेता वो जब से हुए वो यही बात कर रहे सिर्फ उनकी बातों के टॉपिक नहीं चेंज होते उनकी बातों के नाम चेंज होते हैं कि वो किसके बारे में किस वक्त बात कर रहे जाहिर है हर वक्त का इंसान डिफरेंट होता है तो वो उनका टॉपिक यही है जब से पैदा हुए और व रीजनल बायस में ही पड़े रहते हैं बात यह है कि आप प्लेयर की क्वालिटी पर बात कीजिए आप प्लेयर की डिसीजन मेकिंग पर बात कीजिए उसकी परफॉर्मेंस पर बात कीजिए चाहे वह एक घर के सारे प्लेयर क्यों ना अच्छे हो अगर वो बेहतरीन है तो मुल्क का हक है कि वो मुल्क को प्रेजेंट करें और अगर वो बच्चे नहीं अच्छे तो जिसके मर्जी बचे उसका हक नहीं है कि वो पाकिस्तान के लिए रिप्रेजेंटेशन दे तो बात है परफॉर्मेंस की परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट है लेकिन हमारे यहां एजेंडा ड्रिवन माफिया इतने ज्यादा है और सोशल मीडिया तो ऐसे बिकता है मतलब इसकी कोई मिसाल ही नहीं मिलती और यह ऑर्गेनिक कुछ भी नहीं यह जिससे मर्जी जो मर्जी करा लो यह वो शॉपर है जो गंदे कपड़े डालने वाले शॉपर नहीं होते इनको आप जिधर मर्जी लगा ले खैर इनकी बातों पर इतना फोकस नहीं करना चाहिए आई थिंक अहमद ने बड़ी अच्छी बातें की है मुझे तो उसकी बात में कोई जज्बाती चीज नजर नहीं आई आई थिंक बड़ी फैक्ट न बातें की है उसने और आपके सामने है सारे के सारे रिजल्ट सामने है यह स्पोर्ट्स प्ले की पहली एपिसोड से शुरू हो जाए और आज तक प आ जाए आपको पता लग जाएगा कि यह सारी हकीकत बिफोर टाइम हमने डिस्कस की है कि नहीं की कई बार कहा कि प्लेयर नहीं मिलेंगे आप फिर आखिर आपके चेयरमैन साहब ने एक दिन आके कह दिया कि हमारे पास तो प्लेयर का पूल ही नहीं है तो हम कहां से करें सर्जरी हम कहां से रिप्लेसमेंट लाए तो बात ये है कि यह अगर रिलाइज कर लिया होता हम विद इन टाइम और अपनी पॉलिसी मेकिंग वैसी कर ली होती तो आज बैठ के ऐसा ना कर रहे होते लेकिन हमने कभी भी अपना तर्ज चेंज नहीं किया वो वैसे ही चलता रहा हालात बिगड़ते रहे और आज हालात इधर पहुंच गए हैं कि आपको समझ नहीं आ रही फास्ट बॉलर है तो फास्ट नहीं है वो स्पीड नहीं है उसके पास स्विंग नहीं है कंट्रोल नहीं है स्पिनर है तो बॉल स्पिन नहीं होता अब मुझे बताए ना कितनी खप डाली होती बरार को खिला लो बरार को खिला लो क्या किया बरार ने मुझे बताएं कोई गेंद उसने ब्रेक किया है सर एकस य कहा जा रहा है ब एक साल के बाद कम बैक आ रहा टेस्ट क्रिकेट में बस हर एक बंदे के बारे में ना यही कहेंगे कि ये इतने महीने बाद कम बैक कर रहा है टेस्ट क्रिकेट में और जिसको नहीं खिलाना ना उस वो 100 चीजें करके भी दिखा देगा ना तो कहेंगे कि नहीं एक जो उसका नहीं किया होगा ना वो याद रखेंगे ये वही एजेंडा ड्रिवन फोर्सेस हैं जो इस तरह के फजूल यात की ऊपर अपने लोगों को जो है ना डायरेक्ट करते हैं उनको मिस लीड करते हैं दे ट्राई कि लोग यह बिलीव करें जो यह कह रहे ना यही हो रहा है वो मानना पड़ेगा कि आपके पास कैलिबर नहीं है और आपका विजन भी नहीं है नुमान अली ने सात आउट किए नुमान अली ने आपको आखिरी टेस्ट मैच जिताया श्रीलंका में सात आउट करके आपका फ्रंट लाइन स्पिनर है आपने उसको मैच नहीं खिलाया और अगर आपने विकेट टेकिंग ऑप्शन पर जाना था तो आप लेग स्पिनर किसी की तरफ देखते किधर गया जाहिद महमूद किधर गया उस्मान कादर किधर गया वो और जो दो तीन लड़के हैं शदा को तो चले फॉर्म के इशू है कोई ऊपर से अगर आप फस्ट बलर खिला सकते हैं जो चार-चार ओवर खेलने वाले हैं तो आप स्पिनर क्यों नहीं खिला सकते कि वो छोटे-छोटे स्पेल करे शायद आपको कोई विकेट दे दे लेकिन आपने किसी चीज को कहीं पर भी स्टेबलाइज होने ही नहीं देना हम आपके पिछले चंद महीनों में कप्तान कितने बदले हैं चेयरमैन कितने बदले हैं सिलेक्शन कमेटी के सेट्स कितने बदले हैं इंस्टेबिलिटी इज अनदर बिग इशू लेकिन जो आपकी प्लेयर्स की शॉर्टेज है ना ये तो वर्सों का बिल्ड अप है ये आजकल की तो कहानी नहीं है अब मुझे बताए ना ये जब अभी स्टेटस्ट का इन्होंने जिक्र किया अगर यह इंफॉर्मेशन इतनी आला है और इतने आला इसको इस्तेमाल करने वाले हैं तो ये जब से आई है आपकी क्रिकेट का बेड़ा गरक क्यों हो गया कोई मुझे इस बात का जवाब दे दे कि तुसी जितने की हो आप कहां टेक्निकली स्ट्रंग थे और आप बैड लक से हार गए आप तो हर जगह के बाद ये पता लगता है कि ऐ करना सी त करता है हर चीज के बाद ये पता लगता है भाई करना तो ये था हमसे ये हो गया तो क्या फायदा ऐसी इंफॉर्मेशन का का क्या फायदा ऐसे सो कॉल्ड स्टेटिस्टिक्स का कि जिनकी इंफॉर्मेशन आपको एक टके का भी फायदा नहीं दे रही इसलिए ते होंगे प्लेर को बिठा के टीम मीटिंग करते होंगे कि जी देखि ये फलाना प्लेयर ऐसे आउट होता है तोलो तो नहीं होया ये देखें जी इन बॉलर के लाफ ऐसे स्कोर होता है आपसे तो नहीं हुआ स्पिनर आपसे नहीं खेला गया फास्ट बॉलर के अगेंस्ट आपने स्ट्रगल की अगेंस्ट जेनुइन पेस यू डिड नॉट कवर द लाइन आप कंफर्टेबल नहीं थे और आप भैया कब लास्ट पाच दिन का टेस्ट मैच खेले हैं याद पड़ता है बिल्कुल भी नहीं ये अहमद बैठे हैं आपके पास अहमद जरा स्ट निकाल के दिखाए ना आप कि हम पाच दिन के कितने टेस्ट खेले हैं पिछले तीन सालों में वो दुबई वाले ना गिगा दुबई वाला तो बटम चैलेज चौथे दिन शुरू होता है दुबई के अलावा के टेस्ट आप निकाले पिछले तीन चार पाच सालों में कि आपके पांचवे दिन पर मैच गए कितने हैं सर हमारे जोम टेस्ट मैच में से भी आखिरी जो दिन है ना उसमें वो वाला टेस्ट मैच गया जिसमें मुखालिफ टीम ने तीन दिन बैटिंग किया है तो हमारा तो पाच दिन का टेस्ट मैच तब मुकम्मल जब अगली टीम आग दो 200 ढ ओवर खेले हम तो वही 46 ओवर खेल के आट होने वाली टीम है ना और हम उसी में ही बताए ना कि जब आपके प्रॉब्लम यह है कि आप क्रीज ऑक्यूपाइड नहीं कर सकते आप लंबी इनिंग नहीं खेलते उसके ऊपर सोने पे सोहागा आप डोमेस्टिक में जो है ना 80 ओवर की पहली इनिंग कर देते हैं हम ठीक है और फर्मर क्रिकेटर ने की जो डायरेक्टर क्रिकेट थे उससे पहले आपके क्रिकेट बोर्ड ने या जो भी लोग थे मुझे नहीं पता किसने किया लेकिन वो 100 ओवर्स वाली जो पॉइंट्स की पॉलिसी लगाई व भैया टेस्ट मैच में तो जितनी बड़ी पहली इनिंग होगी उतना आप मैच में स्ट्रांग हो जाते हैं तो आप तो बिल्कुल एंटी टेस्ट टैक्टिक्स यूज कर रहे हैं यानी कि जो टेस्ट क्रिकेट से रिलेट ही नहीं ना करते वो वाले टैक्टिक्स यूज कर रहे हैं आप कॉपी कर रहे इंग्लैंड को बेसबॉल के आप दीवाने बने फिर रहे हैं जबक वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है सेकंड इंडिया है इंग्लैंड तो कोई फाइनल में भी नहीं पहुंच रहा तो आप इंग्लैंड की कॉपियां मार रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के पास भी वो वाली टेक्नीक अब नहीं है प्लेयर्स में जो पहले हुआ करती थी अब उनके प्लेयर्स है ज्यादा खुला खेलने वाले तो उनको यही यही स्टाइल सूट करता है उन्होंने भी अपनी स्ट्रेंथ के मुताबिक स्टाइल चूज किया है हम है वाहिद वो लोग जिनको अपने रिसोर्सेस का अपनी स्ट्रेंथ का अपनी वीकनेसेस का हिसाब नहीं लगाना हमने देखना है कि बाजार में फैशन क्या चल रहा है हमने वो कर लेना है चाहे वो कपड़े जितने मर्जी महंगे हो और हम पर सूट करें ना करें चाहे उसमें हम पहले से ज्यादा जो है ना अजीबो गरीब लगना शुरू हो जाए लेकिन हमने फैशन करना है ठीक है जी जिस तरह से एजेंडा सलमान भट साब ने बात की मेरिट पर भर्तियां नहीं की जा रही इमाम उल हक जो है उनको यह कहा गया कि आपने पॉजिटिव इंटेंट नहीं दिखाया तो इन 11 में से किसी का अगर पॉजिटिव इंटेंट नजर आया तो आप भी मुझे बताइएगा कमेंट्स में जरूर बताइएगा एक ब्रेक शामिल करते हैं ब्रेक के बाद वापस आएंगे तो प्लेंग 11 जो डिसाइड की गई थी उन्होंने जो गुल खला उस पर मजीद बात करेंगे एक ब्रेक के बाद स् [प्रशंसा] [संगीत] वेलकम बैक जी बात हो रही है पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश जो बदतर शिकस का सामना करना पड़ा है वाइट वॉश बांग्लादेश ने पाकिस्तान की सरजमीन में पाकिस्तान को आउ क्लस कर दिया तीनों डिपार्टमेंट में बंगाली बॉलर्स बैटर्स ने डोमिनेट करते दिखाई दिए और इंटेंट सही मानों में जो इंटेंट की बात होती है वो बंग्लादेशी प्लेयर्स ने वहां पर शो शो किया अब बट साहब इंटेंट ही की बात की जाती थी इंटेंट की बेस पमा हक को बाहर किया गया इंग्लैंड वाली सीरीज अगरचे हम हार गए लेकिन वहां पर इमाम उल हक ने अच्छा खासा स्कोर किया होम कंडीशन से वो बखूबी वाकिफ थे लेकिन अब ये कह दिया गया कि ऑस्ट्रेलिया में उनका इंटेंट शो नहीं किया उन्होंने ओवरऑल टीम भी उस तरह से नहीं खेली लेकिन इमाम को टारगेट करके इमाम को टीम से बाहर कर दिया गया आप समझते हैं कि अगर इस जगह पर इमाम होता तो जिस तरह की अब्दुल्ला की परफॉर्मेंस रही है या वो साइम को रिप्लेस कर देते तो कोई कॉमिनेशन बेहतर हो जाता देखिए यह बड़ा अनफॉर्चूनेटली इसमें फॉर्मर क्रिकेटर्स भी इवॉल्व है ज्यादातर बॉलर्स हैं जो ये बातें करते हैं इंटेंट इंटेंट की और मतलब इसकी कोई लॉजिकल एक्सप्लेनेशन नहीं है उनके पास ऑल दे कंसीडर इंटेंट जो उनके जहन में है वो यह है कि जी आप पॉजिटिव और तेज खेले और पॉजिटिव खेलने का मकसद भी उनके दिमाग में ये फंस गया है कि ब खुला खेले बॉल छोड़े ना बॉलो के जितने आपके रंस हो या प्रेफर बली बॉलो से ज्यादा रंस हो टेस्ट क्रिकेट के अंदर आप चार साढ़े पांच के रन रेट से खेल रहे हो इसको वो इंटेंट समझते हैं इसको पॉजिटिव होना समझते हैं जबकि क्रिकेट है कि जो चाहिए आप वो करें अगर आपको तेज रंस चाहिए तो आपने तेज खेलना है अगर आपको अच्छा स्पेल है तो आपका डिफेंस स्ट्रांग होना चाहिए अगर आप टीम में ऐसे प्लेयर है जिसके ऊपर टीम रिलायंट है तो फिर आपको केयरफुल होना चाहिए दुनिया के टॉप प्लेयर्स क्या करते हैं क्या जोर उठ आके मारने शुरू कर देता है क्या बाकी उसके इर्ग नहीं खेलते क्या विराट कोहली का वर्ल्ड कप में रोल ये नहीं था कि वो पूरे ओवर्स खेलेंगे और बाकी उनके तेज खेलेंगे हम हर टीम में एक प्लेयर होता है जो पिवेट रोल प्ले करता है और बाकी उसके इर्दगिर्द खेलते हैं डिफरेंट रोल्स के अंदर हमारे यहां प्रॉब्लम यह है कि डिस्कस बैटिंग को वो कर रहे हैं जिन्होंने कभी बैटिंग की नहीं हुई जो दो चार मार लेते थे और अब वो बातें बता रहे हैं कि जी बैटिंग होती क्या है बात ये है कि बैट्समैन को बड़े सर्टेन फेसेस से गुजरना पड़ता है और बैट्समैन की लाइफ है सिर्फ एक बॉल की वो पहला भी हो सकता है और वो किसी वक्त भी पड़ सकते हैं एंड दैट्ची बॉलर हो फॉर दैट पर्पस कोई स्पिनर भी हो तो आखिर में दो तीन विकेट ले ले तो कहते देखे जी तीन आउट कर दिए हम तो बैट्समैन के साथ ऐसी कोई कहानी नहीं है बैट्समैन के लिए जो है ना आपकी लाइफ बहुत शॉर्ट लिड है एक बॉल के ऊपर दैट इज योर स्टोरी द होल स्टोरी तो उसमें आपका डिफेंस से मैकेनिज्म बड़ा स्ट्रांग होना चाहिए उस प्लेटफॉर्म के ऊपर फिर आप अपनी शॉट्स की रेंज को अपनी स्किल्स को एक्सपेंड कर सकते हैं हम क्या कर रहे हैं अपने बच्चों से बात नहीं कर रहे उस बारे में हम उन्हें आवाजें दे रहे हैं उनके कानों में में जो हमारे यहां क्रिकेट की आवाज जा रही है ना व पॉजिटिव खेले अटैकिंग क्रिकेट खेले बाउंड्रीज मारे खुला खेले ठीक है टेक्नीक के ऊपर कोई डिस्कशन नहीं कर रहा बॉल छोड़ना कैसे है बॉल की लाइन में कैसे आना है फ्रंट फुट प कैसे कमिट करना है बैक फुट प कैसे कमिट करना है पिच पर टाइम गुजारना कितना इंपॉर्टेंट है एक बेसिक चीज है कि टेस्ट क्रिकेट में अगर आपने 100 करना है ना तो यू शुड बी एबल टू बैट फोर सेशन ठीक है एंड हर दफा फोर नहीं होते कई दफा आप तीन में भी कर जाते हैं कभी आप उससे भी पहले कर जाते हैं कभी आप चार से भी एक्सीड कर जाते हैं लेकिन ऑन एवरेज आपकी कैपेबिलिटी चार सेशंस की होनी चाहिए हमारी तो पूरी टीम की नहीं है चार सेश की कैपेबिलिटी हम तो कई कई इनिंग है चार सेशन खेलते ही नहीं है हमारा पूरा दिन ही नहीं बैटिंग होती है हमसे हम तो यह जो हमारा ड्रास्ट्रिंग उस लेवल की नहीं है और आगे आने वाले बच्चे भी इन्होंने ना वो मतलब क्योंकि वो इस चीज में फंस गए हैं कि किधर जाना है कभी आपका सीजन है वो 80 ओवर का पहली हो जाती है कभी 100 ओवर में पॉइंट सिस्टम लग जाता है कभी पॉजिटिव वाला कोई बंदा आ जाता है कभी वो इंटेंट वाला बंदा आ जाता है वो असल मकसद ही भूल गया कि हमने बनना क्या है दे आर कन्फ्यूज कि किस किस्म की आउटपुट देंगे तो लोग हमसे राजी होंगे और इस सारे प्रोसेस में जो चीज सबसे ज्यादा नेगेट हो रही है कि यह लोग इतने कॉन्फिडेंट है इतने ब्लेट डिस्ट्रैक्टर है कि यह बातें कर आपको आके हारने के बाद भी कहते हैं हमारा इंटेंट बहुत अच्छा था या फर गड सेक गो एंड पुट दिस इंटेंट अंडर सम कवर यह तो किसी को दिखाने के काबिल भी नहीं है मैच आपका चौथे दिन नहीं जा रहा मैच उसी हारे थे हार जा रहे हो और कोई लाइट एट द एंड ऑफ द टनल नजर नहीं आ रही कोई इंप्रूवमेंट कोई हाई स्किल कोई हाई वैल्यूड चीज आपके पास नजर नहीं आ रही कोई आपके पास ऐसा बंदा नजर नहीं आ रहा जो इन चीजों को रेक्टिफाई करेगा और आप हमें इंटेंट बताई जा रहे हो व्ट है योर इंटेंट सर्व आप हर व सीरीज हार गए और आप से हर वो टीम जीती है जो आपसे कम रन रेट पर खेली है यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट में नहीं है कि आपसे कम रन रेट पे खेल के टीमें मैच जीत रही है सिर्फ एक इंग्लैंड ही तेज खेलता है ना हां वो तो इंग्लैंड है बाकी इंडिया को आप देखें आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गए ऑस्ट्रेलिया ने तीन के रन रेट से भी कम खेला उन्होंने आपको 0 मार दिया ये अभी बांग्लादेश ने भी आपको मार दिया आपसे स्लो खेल के तो हम आपकी इन तेजिंडिया बैस बॉल की बात किया इंग्लैंड की बात कीजिए तो ऐसा क्या है जरा उनकी भीर बताए वो कहां पर स्टैंड कर रहे हैं जिन्हें ये कॉपी करने पे लगे हैं अच्छा इससे पहले तो अब्दुल्ला शफीक और जो इमाम उल हक की बात हो रही थी जो डाटा एनालिस्ट वहां बैठे हुए हैं पीसीबी वाले वो ये नोट कर लें कि इमाम उल हक का स्ट्राइक रेट टेस्ट क्रिकेट में भी अब्दुल्लाह शफीक से बेहतर है अब्दुल्ला शफीक का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 43 का है इमाम उल हक का 46 का है अगर आपने इसी बुनियाद पे अगेन हम वही कह रहे हैं अगर आपने इसी बुनियाद पर भी टीम बनानी है तो इस बुनियाद पर ही चल टीम ठीक बना लें दूसरी बात ये है अब आते हैं बेस्ट बॉल की तरफ हम देखिए बैस बॉल जब आई तो उनमें पहले 22 टेस्ट मैचों में 14 टेस्ट मैच उन्होने मंडन मैकलम ने विन किए जिनमें से जो पहली चार सीरीज थी उ वो सारी उनके होम में थी इंग्लैंड के पास जो है वो न्यूजीलैंड गई उन्होने उनको राया साउथ अफ्रीका जो जो है वो इंग्लैंड में खेलने गई साउथ अफ्रीका फिर भी एक टेस्ट मैच वहां जीता उसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान आई उन्होंने हमें हराया उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एश खेलने इंग्लैंड आई और ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी एशी सीरीज जो है वो दो दो से ड्रा ही उसके बाद वो न्यूजीलैंड गए टेस्ट सीरीज खेलने वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज थी एक इंग्लैंड जीता एक न्यूजीलैंड जीता उसके बाद वो वे सीरीज खेलने इंडिया है इंडिया के साथ उनके चार टेस्ट मैच थे वहां आपको पता है क्या हशर हुआ है थ्री वं इंडिया ने उनको हराया है तो इंग्लैंड की भी जो बेसबॉल क्रिकेट है उसका मतलब यह है कि वो अपनी होम कंडीशंस को होम एडवांटेज लेना जानते हैं ये मतलब है बेस बॉल का बेस बॉल का मतलब ये नहीं है कि आप जाए और खुला खेलना शुरू कर दें तो अल्लाह के बंदों जो बुनियादी अवेयरनेस है ना गेम की वो यही होती है अपना होम एडवांटेज को इस्तेमाल करना तो बांग्लादेश भी जानता है बांग्लादेश को पता है अगर हमारे कंडीशन में मैच हो रहा तो हमने स्पिन ट्रैक्स बनाने हैं उने स्पिन ट्रैक बना के ऑस्ट्रेलिया को भराया वहां पे आपको तो वही नहीं समझ आ तो प्रॉब्लम यह है कि यहां पे यह जो उलझाया हुआ है आपको कॉम्प्लिकेशंस के अंदर इसका तो मसला ही नहीं है आपके तो बुनियादी समझ बूझ ही नहीं है खेल की बेसिक समझ बूझ नहीं है और बहरहाल जी उन्होंने जो हमारे कोच हैं उन्होंने कहा है कि कंडीशन से खुश हूं उनसे कोई मसला नहीं था पहले टेस्टिक को देखते हुए दूसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को मुंतखाब किया और एंड पेज उन्होंने एक ग्रेट सेइंग जिसे सुनहरी रूप में लिखा जाएगा उन्होंने कहा कि हमें मालूम है हमने अच्छी बॉलिंग नहीं की मीनवाइल एक और स्टेटमेंट सामने आए कि ग्लिस पी जो है कल यानी कि आज टेस्ट मैच खत्म हुआ है कल पहली बात पकड़ के वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं एक एंड पे कह रहे हैं हमें मालूम है हमने अच्छी बॉलिंग नहीं की मैं मेहनत नहीं करवाऊंगी मैं ये जो एक महीने का गैप है मैं ये हनीमून पीरियड था यहां पे गुजार के वापस जा रहा हूं ऑस्ट्रेलिया वहां पे को कामकाज करके 7 अक्टूबर को इंग्लैंड के सीरीज स्टार्ट हो रही है मैं फिर वापस आऊंगा और फिर से यहीं से जो तबाही के दहाने पे क्रिकेट खड़ी है इसी को जॉइन करूंगा पैसा बनाऊंगा फिर वापस चला जाऊंगा क्योंकि यहां पर पीसीबी इतना बा इख्तियार तो रह नहीं गया ठीक है कोई इख्तियार नहीं है जो भी आता है अपनी टर्म्स एंड कंडीशन पे आता है ये पांच मेंटर लगाए हैं उन्होंने कहा है कि जनाब हम ये सर्विस देते हैं आप हमें 50 लाख दे रहे हैं हम सर्विस देंगे लेकिन हम इसके साथ-साथ ना अपना ट छोड़ेंगे ना अपनी कोई लीग क्रिकेट छोड़ेंगे जहां पर क्रिकेट की जरूरत पड़ी हम वो भी करेंगे अपनी टर्म्स एंड कंडीशन पे हर कोई आ रहा है तो पाकिस्तान की क्रिकेट जो है वो फिर तबाही के दाने पर क्यों ना हो जैस ग्लिसम कल पहली फ्लाइट से वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो ये जो एक महीने का गप हैने टेस्ट मै खत्म होने से पहले कर दी थी टेस्ट मैच हां इट डंट मैटर कि रिजल्ट जो भी निकलेगा रिजल्ट खैर उनको पहले ही पता था कि हम जो है फटे लग चुके हैं बहरहाल वो वापस चले गए हैं तो बट साहब ये चीजें कौन समझाएगा कि पाकिस्तान क्रिकेट को सीरियस लेना पड़ेगा इसी तरह के जो आते हैं पार्ट टाइमर इससे पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो रही है और यह होती चली जाएगी हमजा शुक्र है आपने दूसरी दफा फ्लाइट कह दिया वरना मैं बस का नंबर पूछने लगा था जो ऑस्ट्रेलिया जाती है ये तो बड़ा सस्ता रूट पड़ सकता था आजकल टिकट्स बड़े महंगे है देखि बात ये है कि इट शोज द नेचर द सीरियसनेस आपकी क्या है टेस्ट क्रिकेट को लेके देखि आपके इंग्लैंड से तीन मैचेस आ रहे हैं अक्टूबर में सो देर विल बी डेफिनेटली बॉयज जिनको आपने वन डे वाइट बॉल क्रिकेट में उनको आपने उस तरह से नहीं कंसीडर करना एंड देयर विल बी पीपल यू विल रिक्वायर कि वो अपना आउटपुट दें पूरा आपको बॉलिंग में फिर आप इंग्लैंड के साथ पेचा डाल सकते हैं कोई मैच आपका पढ़ने का चांस है यह मंथ यूज हो सकता था उनको थोड़ा सा ट्रेन करने के लिए उनको फिजिकली रिकवर कराने के लिए उनकी टारगेट बॉलिंग के लिए लेकिन नहीं वो जा रहे हैं और जो प्लेयर्स होंगे ना चाहे वो टेस्ट सीरीज वाले क्यों ना हो वो यूज होंगे ये आपके डोमेस्टिक कंपटीशन में फॉर ओबवियसली फॉर डिफरेंट टीम्स बट हैविंग सेड दैट आपके कोच जो है वो इसलिए वापस जा रहे हैं क्योंकि आपका वनडे कप है अब सारे प्लेयर ने उसमें खेलना है और उसको मॉनिटर करने के लिए गैरी कश्चन आ रहे हैं तो अब वो जा रहे हैं तो ये जो कोचिंग है ना ये भी कह लीजिए कि ये सिंक्रोनाइज्ड नहीं है कि वन डे की और टी20 की दौड़ भाग किसी और के हाथ में है फलाने की प्लेयर उसमें इधर-उधर दोनों तरफ घूम रहे हैं एक आके कहेगा देखो जी फिर हमने तैयारी नहीं की अभी जो शान ने कहा है कि जी हमने बीच में कोई रेड बल नहीं खेली कोई टेस्ट कट नहीं खेली तो अब जो महीना बीच में हम क्या करने लगे हैं बिल्कुल हम टोटली एक डिफरेंट सब्जेक्ट को छेड़ने लगे हैं ना हा जी तो उसमें जो आपके स्पेसिफिक्स है लेट्स से नसीम शाह शाहीन या पीपल लाइक देम जिनका फिट होना बहुत जरूरी है फॉर अपकमिंग सीरीज व्ट चांसेस विल दे हैव टू यू नो गेट देम सेल्व फिट एंड रनिंग फॉर द टेस्ट मैच ये भी अब एक सवालिया निशान है बहरहाल अब ये तो उनकी कांट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशन में से होगा ना तभी जा रहे होंगे अचानक तो नहीं कह सकते कि मैं जा रहा हूं ये तो सारी प्री एग्रीड टर्म्स होंगी और यही अफसोस होता है कि हम एक तो बाहर से बंदा लाते हैं फिर हर बात उसकी मान लेते हैं और सिस्टम पे अपने ये अफसोस होता है कि आज तक हम कोई कोच इस काबिल बना नहीं पाए कि हम अपना कोच लगाएं और हमें हो कि यार हमारे पास वो लोग हैं जिनको हम यूज कर सकते हैं इंटरनेशनली और इसी तरह जो चलता रहेगा मामला कोई ना कोई बाहर से आता रहेगा वो अपनी टर्म से काम करता रहेगा अपेरेंटली ये सिंक नाइज नहीं कॉम्प्रोमाइज कोचिंग स्टाफ लग रहा है क्योंकि हमने ऑनलाइन कोचिंग भी इंट्रोड्यूस करवा दली थी ऑनलाइन कोचिंग भी यह पाकिस्तान का ही खासा है क्योंकि एआई जो है वो टीम जनरेट करती है और ऑनलाइन कोचिंग उस टीम को जनाब सिखाती है कि किस तरह से मैच खेलना है किस तरह से तो हम माशाल्लाह बट साहब पीसीबी जो है वो पूरे क्रिकेट बोर्ड जितने भी है ना उनसे बहुत आगे जा रहा है अल्लाह ताला इन्हें मजीद तरक्की दे और इन्हें कुछ हिदायत दे इन्हें कुछ अकल दे थोड़ी सी बात कर लीजिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में बट साहब क्या समझते हैं आप जिस तरह से अ स्पिन अबरार का बड़ा वावेला मचाया हुआ था कि अबरार को मौका नहीं दिया बिलखिरिया गया आप नहीं समझते कि कोई भी हमारे पास बच स्ट्रेंथ नहीं हमने शादाब और नवाज पर बहुत ज्यादा टाइम इन्वेस्ट कर दिया उनकी वजह से इस सिस्टम में कोई नया स्पिनर जनरेट नहीं हो पाया और उन्हीं को बार-बार मौके दिए और उन्होंने एट द एंड पाकिस्तान क्रिकेट को क्या दिया वह आपको भी पता है व मुझे भी पता है देखिए बिल्कुल ऐसा ही है और हमने लोगों को कह ले कि हमने बेंच स्ट्रेंथ अपनी बिल्ड ही नहीं की कभी हमने हल्के मैचेस में भी पूरी टीम हम ख लाते रहे हमारी लीडरशिप का कोई विजन नहीं था हमारे सिलेक्टर्स का कोई विजन नहीं था और कुछ दिन पहले मैं सुन रहा था कि जी वो कप्तान हमारा अड़ गया और उसने कहा मेरा लड़का चेंज नहीं होगा वेल ट्स फाइन कप्तान ऐसा करते हैं बट द पॉइंट इज कि देयर इज अ फाइन लाइन बिटवीन अ पॉलिसी या फिर कोई अड़ गया पॉलिसी आपकी क्या थी क्या कोई पॉलिसी थी आपके पास क्या आपने कभी उनसे पूछा कि य हॉलैंड के खिलाफ भी सारे खेल रहे हो बांग्लादेश के खिलाफ भी सारे खेल रहे हो वेल अब तो ये बात करनी नहीं बनती आपको दो जीरो मार गए लेकिन मैं पहले की बात कर रहा हूं जिंबाब्वे के लाफ भी सारे खेल रहे हो ठीक है सो यू वर बेसिकली यूजिंग योर होल स्ट्रेंथ ऑलवेज न्यूजीलैंड की सी टीम आपके पास आई उसमें भी आप सारे खेल रहे थे और उन्होंने भी पाकिस्तान को टका के टफ टाइम दिया बल्कि वो तो सीरीज ही ड्रा कर गए बिल्कुल सो तमाम मुल्कों ने हमारा इस्तेमाल किया हम हालांकि हम उस तरह से कमजोर नहीं थे उन्होंने हमारे पास अपनी बी सी टीमें भेजी इंग्लैंड हम गए उधर सारी टीम को कोविड हो गया उन्होंने सी टीम खिलाई वो हमसे 0 जीत गई लेकिन हमने किसी को देख के सबक नहीं सीखा अपने नेबर्स में नहीं देखा कि वह हर दूसरी तीसरी जो हल्की सीरीज होती है उसमें आधी से ज्यादा 7080 पर टीम बदल देते हैं कई सालों से बदलते आ रहे हैं तो उसका कोई बेनिफिट तो होगा लेकिन हमने शाहीन को बिल्कुल योटा करला की तरह इस्तेमाल किया कि कच्चे में भी उतार दो झाड़ियों में भी ले जाओ टूटे हुए सड़कों पर भी ले जाओ हर जगह इसी तरह नसीम को और उनका जो प्लेटफॉर्म रखा वो वाइट बॉल का रखा वो छोटा प्लेटफार्म रखा जिसके ऊपर वो ना स्किल सेट्स डेवलप हुए ना फिटनेस डेवलप हुई और उल्टा रिकवरी भी नहीं दी उनको कहीं पर हमने तो आई थिंक हमने हर चीज में लैक किया है प्लानिंग हो विजन हो गेम की अवेयरनेस हो आपने बच्चा बड़ा किस तरह करना है जैसे मां बाप सोचते ना कि मेरा बच्चा पालना कैसे है किस किस्म का इंसान होना चाहिए जो एक उनकी प्लानिंग होती है कोशिश होती है कि ऐसा बचा रेज करे हमने कैसे क्रेक्टर बनाने है हमारी क्या प्लानिंग है हमारी प्रायोरिटी क्या है इसके ऊपर कोई रिटन डॉक्यूमेंट है हमारे पास क्या हमने कोई तजी हात ऐसी रखी है कि इन नु कात से गुजर के हमारा प्लेयर ये एनवायरमेंट से गुजरेगा तो यहां तक पहुंचेगा कोई ऐसा फ्रेमवर्क हमारे पास है कभी इस बारे में किसी ने बात की है कभी किसी ने इस सिनेरियो को डिस्कस कि बिल्कुल ठीक है कभी नहीं किया एक लंबी फेरिस सेशन तो टाइम चूंकि कम है क्योंकि पूरे के पूरे जो ये सिस्टम है वो क्लूलेस नजर आ रहा है सरफराज पर थोड़ी सी बात करनी क्योंकि एक तरफ वो मेंटर है दूसरी तरफ वो फील्ड में रहे ऐसी क्या मजबूरी है कि रिजवान जो है बैटिंग करने के लिए आ जाते हैं और वापस चले जाते हैं और ये मुसलसल एक एक हैबिट बना ली गई है बहुत शुक्रिया सलमान सा ने जन किया था आपका भी शुक्रिया जी कल के प्रोग्राम में इस पर म बात करेंगे आज के शो से इ [संगीत] [प्रशंसा]

Share your thoughts