देखिए टाइम के साथ-साथ चीजें कितनी बदल जाती है जैसे इस फोटो को देखिए जब इस बार्बर ने सालों तक एक ही जगह खड़े होकर बाल काटे तो वहां की जमीन की हालत कैसी हो गई जब यह व्यक्ति 28 सालों से एक ही रोड से जाता था तो उनका एक तरफ का हिस्सा हमेशा सूरज की ओर होता था तो देखो इनके इस साइड के फेस की क्या हालत हो गई जो चेहरा सूरज की ओर रहता था वह उनके नॉर्मल चेहरे से काफी बदल गया अब जरा इस हुक लोक को देखिए यह हुक लोक कहीं सालों से यही है इसीलिए जब कोई बार-बार इस लॉक को खोल है तो पास की ईट से जाकर टकराता है इसीलिए यहां यह जगह ऐसी बन गई है जो कि देखने में कितना सेटिस्फाइंग लगता है