विवाद सिर्फ बयानों पर नहीं है बल्कि मुलाकातों पर भी है राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और इस मुलाकात में भारत विरोधी बयान देने वाली इल्हान उमर भी मौजूद थी 40 साल की इल्हान उमर सोमालियाई अमेरिकी राजनेता हैं लेकिन इल्हान उमर अक्सर भारत विरोधी बयान देती रहती हैं सीए और कश्मीर जैसे मुद्दों पर इल्हान उमर पहले भी बयान दे चुकी [संगीत] इल्हान उमर के ऐसे और इस जैसे कई बयानों पर भारत पहले भी आपत्ति जता चुका है इल्हान उमर 2019 में मिनेसोटा से चुनाव जीतकर अमेरिका के निचले सदन में आई थी वह अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिला सांसदों में से एक हैं इल्हान उमर ने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था इस दौरान वह पाक अधिकृत कश्मीर भी गई थी और उन्होंने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी आई थिंक रिप्रेजेंटेटिव इला ओमर कांग्रेसमन शी वी नोटे टट शी है विजिटेक ऑफ द इंडियन यूनियन टेरिटरी ऑफ जम्मू एंड कश्मीर ट इ करेंटली इलीगली ऑकुपाड़ा हर बिजनेस टट मे बी हर बिजनेस बट वायलेट आवर टेरिटोरियल इंटीग्रिटी एंड सॉवरेन इन इट्स परस्यूट मेक्स दिस आवर्स एंड वी थिंक द विजिट इज कंटेम बल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे उस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था इल्हान उमर ने इस सेशन को यह कहते हुए बहिष्कार किया था कि मोदी की सत्ता में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है जैसे ही राहुल गांधी और इल्हान उमर की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है चाहे जम्मूकश्मीर में देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है अमेरिकी सांसद लान उमर जो भारत वक्तव्य और स्टैंड के लिए विख्यात ऑब्लिक कुख्यात हैं जिनके की विषय में एक सर्वविदित सत्य है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट के द्वारा ले जाए गए उन चुनिंदा अमेरिकी सांसदों में में से एक थी जिन्हे पाक अधिकृत कश्मीर में ले जाकर पाकिस्तान की गवर्नमेंट की तरफ से विजिट कराया गया था राहुल गांधी जी भारत के इतिहास के पहले नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं जिनका नाम समय पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत विरोधी अपने वक्तव्य में प्रयोग किया था इससे पहले लान उमर का नाम भी सुना था अब लान उमर सबको रट गया लान उमर एक समूह में अलग-अलग राजनेताओं के एक समूह में राहुल गांधी से मिली अगर इन्हें इतनी ही आपत्ति है तो भाजपा तो यहां की सत्तारूढ दल है आज समन करें अमेरिका के राजदूत को आज चिट्ठी लिखें स्टेट डिपार्टमेंट को और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं राजनीति में हर बयान के अलग मायने होते हैं और इन बयानों के मौके और नजाकत के साथ मतलब बदलते रहते हैं हरियाणा और कश्मीर के चुनाव नजदीक है ऐसे में यह बयान और इन पर होने वाले विवादों को चुनाव से दूर रखकर भी नहीं देखा जा सकता