रिलीज होते ही विवादों में घिरी 'IC 814' | K News India

Published: Aug 31, 2024 Duration: 00:00:57 Category: News & Politics

Trending searches: ic 814
रिलीज होते ही विवादों में घिरी i 814 i 814 कंधार हाईजैक सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस की i 814 फ्लाइट जिसे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था उस घटना पर आधारित है हाल ही में यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई है सीरीज का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है रिलीज होते ही सीरीज को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ यूजर्स का कहना है कि सच्ची घटनाओं को बदलने की कोशिश की गई है साथ ही आतंकवादियों के नाम भी बदल दिए गए असल में हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम इब्राहिम अतर शाहिद अख्तर सईद सनी अहमद काजी हज जहूर मिस्त्री और शाकिर थे लेकिन सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम भोला शंकर डॉक्टर बर्गर और चीफ रखे गए जिस पर यूजर्स नाराजगी दिखा रहे हैं आपको बता दें कि सीरीज में आतंकवादियों के नाम बदले नहीं गए बल्कि वह असल में उनके कोड नेम थे

Share your thoughts