और अब इजराइल से आ रही आज की बहुत बड़ी खबर इजराइल ने एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के कसाब को मार गिराया है हिज्बुल्लाह के इस कमांडर की तलाश इजराइल सालों से कर रहा था और जैसे ही हिजबुल्लाह का कमांडर इजराइल के रडार की रेंज में आया इजराइल ने उसे मार गिराया लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने इजराइल के आयरन डोम की पोल खोल गई अपने कमांडर पर हमले और सैनेट ने के तबाह होने के बाद हिजबुल्ला ने इतने रॉकेट इजराइल पर बरसाए कि जिससे इजराइल में कई जगह पर आग लग गई इजरायल ने मार डाला हिजबुल्ला का कसा हिजबुल्ला का सैन्य ठिकाना हुआ दबा हिजबुल्ला ने इजराइल पर दागे 55 रॉकेट इजराइल ने हिजबुल्ला के हाथ काट डाले हैं इजराइली हमले में हिजबुल्ला का वो कसाई कमांडर मारा गया है जिसकी तलाश उसे वर्षों से थी हिजबुल्ला का वो कसाई कमांडर का साब कैसे फंसा इजराइल के फंदे में यह हम आपको बताएं उससे पहले देखिए उस अटैक का एक्सक्लूसिव वीडियो जिसमें कसाब मारा गया लेबनान में यह हिजबुल्ला का एक सैन्य ठिकाना है बिल्कुल शांत कोई भी मूवमेंट नहीं दिख रही तभी चुपके से इजराइल का एक ड्रोन साउथ लेबनान के नबाती इलाके में दाखिल होता है इजराइल को हिजबुल्ला के इस ठिकाने की पूरी जानकारी थी इजराइल के पास यह भी जानकारी थी कि हिजबुल्ला का यह सैन्य ठिकाना है और हिजबुल्ला इसे हथियार डेपो के रूप में इस्तेमाल कर रहा था ब्रोन अब हिजबुल्ला के ठिकाने के ठीक ऊपर पहुंच चुका है टारगेट लॉक होता है और तभी होता है एक जोरदार धमाका धमाके के बाद जब धूल और धुएं का गुबार छटा तो पता चला कि इजराइल ने उस मोस्ट वांटेड कोमार गिराया है जिसकी उसे वर्षों से तलाश थी हिजबुल्ला के उस कसाई कमांडर का नाम है कसा जो हिजबुल्ला के अल हज रजवान फोर्स में टॉप कमांडर था हमले की फुटेज जारी करते हुए इजराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने दावा किया कि इस हमले में हुसैन इब्राहिम कसाब को ढेर कर दिया गया हिजबुल्ला ने भी कसाब की मौत की पुष्टि की है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन इब्राहिम कसाब लेबनान के टायर शहर से मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी इजराइल ने ड्रोन अटैक में उसे मार गिराया इजराइली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक हिजबुल्ला के 412 आतंकी मारे जा चुके हैं और इब्राहिम कसाब भी उन्हीं में से एक है इजराइल के इस हमले से हिजबुल्ला पूरी तरह से तेल मिला गया है अब इजराइली हमले के बाद हुए उस जगह की तस्वीर देखिए सब कुछ तबाह हो चुका है ईट दर ईंट ढह चुका है हिजबुल्लाह का अड्डा इमारत का कोई हिस्सा नहीं बचा जो सही सलामत हो सामान ले जाने वाले इस ट्रक की हालत देखिए यह भी बिल्डिंग के मलबे में दब चुका है हमले के बाद लेबनानी मीडिया ने कहा कि इराली हमले में 10 की मौत हुई दो बच्चे भी मृतकों में शामिल थे लेबनानी मीडिया ने कहा कि सभी पीड़ित सीरियाई नागरिक थे इजराइली सेना ने कहा कि यह जगह हिजबुल्ला का हथियार डिपो था लेबनान की सरकारी मीडिया एजेंसी एनएन ए ने दावा किया है कि इराली हमले में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि पांच ऐसे लोग हैं जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है सुनिए हमले के बाद उस शख्स का बयान जो सबसे पहले वहां पहुंचा था व जम ससी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 17 अगस्त को ही कसाब पर हुए हमले के बदले के लिए हिजबुल्ला ने आईडीएफ की चौकी पर एक ड्रोन हमला किया जिसमें इजराइल के दो सैनिक घायल हुए एक सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुआ है ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान भी जारी किया जिसमें ड्रोन से दो विस्फोटक दागने की बात कबूल की गई ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इजराइल का आयरन डोम नहीं झेल पा रहा है हिजबुल्ला और हमास के हमले और क्या इजराइल का आयरन डोम बूढ़ा हो गया है यह सवाल इसलिए क्योंकि हिजबुल्ला ने इजराइल पर सिर्फ एक ड्रोन हमला ही नहीं किया बल्कि एक साथ शनिवार को उत्तरी इजराइल पर 55 रॉकेट दागे हैं यह हमला इजराइली हवाई हमले के जवाब में किया गया इजराइली हमले में दक्षिणी लेबनान के नाबादी शहर के पास 10 लोगों की मौत हो गई थी इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्ला के कुछ रॉकेट खुले इलाकों में गिरे जबकि दूसरे रॉकेट से कई जगहों पर आग लग गई हिजबुल्ला के हमले के बाद इजराइल के कई इलाकों में आग लग गई जिसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया और लोगों से उस जगह को खाली कराया गया पूरा इलाका धूल और धुएं के गुबार से भर चुका था फायर ब्रिगेट की गाड़ियों ने बड़ी ही मुश्किल से आग पर काबू पाया इसीलिए इजराइल के आयरन डोम पर सवाल खड़े हो रहे हैं इजराइल पर हमले के बाद हिजबुल्ला ने बाद में बयान में कहा कि हमने नबाती हमले के प्रतिशोध में उत्तरी इजराइल के आयलेट हाशियर के बुस पर हमला किया है और हमने अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाया दावे इजराइल भी कर रहा है और दावे हिजबुल्ला भी कर रहा है किसका दावा भारी पड़ेगा यह वक्त बताएगा लेकिन इस बीच आपको हिजबुल्ला का यह वीडियो जरूर देखना चाहिए इसने इजराइली अधिकारियों के माथे पर शिकन ला दी है हिजबुल्ला ने यह वीडियो ऐसे समय में जारी किया है जब उसने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करने का ऐलान किया है ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने शुक्रवार यानी 16 अगस्त को यह वीडियो जारी किया है हिजबुल्ला की तरफ से जारी किए गए वीडियो क्लिप में विशाल सुरंगे दिखाई गई हैं यह इतनी बड़ी है कि इनके अंदर ट्रक आसानी से गुजर सकते हैं सुरंगे कंप्यूटर और बिजली से लैस हैं इनमें मिसाइल से लड़े ट्रकों को एक के बाद एक चलते हुए देखा जा सकता है हिजबुल्ला ने जो वीडियो जारी किया है उसकी शुरुआत एक बड़ी सुरंग से होती है जिसमें बाइक सवार हिजबुल्ला लड़ा के आते हैं इसके बाद वीडियो आगे बढ़ता है जिसमें बाइक सवार आगे चलते हैं और उनके पीछे मिसाइल लांचर से लस ट्रक बढ़ते हैं पूरी सुरंग में लाइटें लगी हुई हैं एक के बाद एक ट्रक गुजरते हैं इस दौरान मुख्य सुरंग से जुड़ी कई दूसरी सुरंगे दिखाई देती हैं ट्रक एक जगह रुकता है व जमीन के ऊपर खुलती है यहां लॉन्चर तैयार होकर जमीन के बाहर की ओर निकलते हैं हिजबुल्ला के इस सुरंग वीडियो को देखिए जिसमें सैकड़ों घातक मिसाइलें रॉकेट और लड़ाके मौजूद है वीडियो में सुरंगों का नेटवर्क और जमीन के अंदर चार जगह दिखाई गई हैं जहां से इजराइल के खिलाफ मिसाइलें दागी जाएंगी हिजबुल्ला का दावा है कि इन सुरंगों से मिसाइल हमला करके वह दुश्मन के हर इलाके तक पहुंच सकता है वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रक पर रखे मिसाइल लॉन्चर तैयार होकर जमीन के बाहर निकलते हैं हिजबुल्ला से जुड़े न्यूज़ नेटवर्क अल माया दीन ने कहा कि ये सुरंगी और मिसाइल सुविधा जमीन के अंदर बहुत गहराई में है दुश्मन की खुफिया एजेंसी इसका पता नहीं लगा सकती है और यह हमले से बचाव प्रदान करती है दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्ला ईरान के इशारे पर इजराइल पर बड़े हमले कर रहा है सा हिजबुल्ला को ईरान से ताकत मिल रही है इसलिए वह इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है इजराइल को लगातार जवाब दे रहा है ईरान की हमला करने की क्षमता को कम आंकना अब जरा भी आसान नहीं है क्योंकि ईरान की घातक मिसाइल क्षमता से पूरी दुनिया वाकिफ है और अब तो उसे पुतिन का भी साथ मिल गया है [संगीत]