Heavy Rain Alert : मौसम विभाग का Latest Weather Forecast, आज भी होगी झमाझम बारिश

तारीख है 10 सितंबर और दिन है मंगलवार का मौसम का मिजाज कैसा रहेगा यह आपको बता देते हैं मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान में आज दिन भर रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहेगा पूर्वी राजस्थान की अगर बात करें तो अजमेर अलवर भरतपुर दौसा धौलपुर करौली कोटा सवाई माधवपुर टोंक झालावाड़ और बारा यहां पर बरसात का दौर जारी रहेगा भारी बारिश का भी मौसम विभाग ने कहा है कि कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बार हो सकती है यानी कि बारा झालावाड़ उदयपुर राजसमंद चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 में बारिश रिकॉर्ड की गई है 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है और मौसम विभाग यह कह रहा है कि 11 और 12 कल और परसों भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा फिलहाल के लिए इस लेटेस्ट अपडेट में इतना ही दीजिए इजाजत नमस्कार

Share your thoughts