The Perfect Couple - Series REVIEW | 🤤 Asli Maal Bhi Bawaal Bhi | Netflix The Perfect Couple 2024

Published: Sep 07, 2024 Duration: 00:01:00 Category: People & Blogs

Trending searches: the perfect couple
मजा आता है और सीरीज में इंटरेस्ट बना रहता है बाकी और भी कई रीजन थे सीरीज में इंटरेस्ट बने रहने की बाकी फैमिली है तो भाई फैमिली ड्रामा भी आपको देखने मिलता है यानी लोगों को जो दिखाते हैं वह असल में वोह है नहीं बाकी ये मर्डर मिस्ट्री है तो कहीं ना कहीं इंटरेस्ट वैसे ही बना रहता है कि आखिर मर्डर किया किसने जिसका सस्पेंस ठीक-ठाक था पर लेंथ फील होती है पर हां एक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा बढ़िया थी जो कि एक काफी बड़ा रीजन था सीरीज को स्टार्ट टू एंड तक देखने का और सीरीज से कनेक्ट रहने का जिसके ट्विस्ट एंड टर्न्स भी ठीक-ठाक थे पर हर किसी के लिए नहीं मतलब प्रो ऑडियंस के लिए तो बिल्कुल भी नहीं बाकी सीरीज अडल्ट है तो आपको इसे फैमिली के साथ देखना है या नहीं वो आपके ऊपर है ओवरऑल मेरी नजर में तो द परफेक्ट कपल एक ठीक-ठाक सी सीरीज है जिसने मेरा ठीक-ठाक सा टाइम पास करा दिया तो अगर आप भी बड़ी उम्मीदें नहीं रखते तो आपका भी एक ठीक-ठाक सा टाइम पास करा देगी जिससे आप एक बार चेक आउट डेफिनेटली कर सकते हैं बाकी जैसे कि मैं कहता हूं यह मेरा पर्सनल ओपिनियन है आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताना कि आपको शो कैसा लगा और यहां तक वीडियो देख ले तो वीडियो को लाइक चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में बाय

Share your thoughts