यह वही प्रदेश है जिसमें वेतन देने के लिए पैसा नहीं था आज हम रेवन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में देश के सामने सबसे बड़ी आबादी है वेतन की कोई समस्या नहीं भक्तो की कोई समस्या नहीं विकास के लिए किसी भी पैसे की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है हम सड़क भी बना रहे हैं बिजली भी पहुंचा रहे हैं जनता के लोक कल्याणकारी कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा रहे एक करोड़ परिवार तो ऐसे हैं जिनको 000 सालाना पेंशन की सुविधा दबल इंजन की सरकार प्रदान कर रही है य तभी प्र कर पा रहे हैं जब प्रदेश के पास पैसा है भीख मांग के दान नहीं दिया जाता है य जब क्षमता है तब सरकार इसको कर पा रही है कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बेटी के जन्म लेने से लेकर के स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 2000 सरकार उपलब्ध करवा रही है