Yogi Adityanath 'You Can't Beg for Donations with Government Money

यह वही प्रदेश है जिसमें वेतन देने के लिए पैसा नहीं था आज हम रेवन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में देश के सामने सबसे बड़ी आबादी है वेतन की कोई समस्या नहीं भक्तो की कोई समस्या नहीं विकास के लिए किसी भी पैसे की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है हम सड़क भी बना रहे हैं बिजली भी पहुंचा रहे हैं जनता के लोक कल्याणकारी कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा रहे एक करोड़ परिवार तो ऐसे हैं जिनको 000 सालाना पेंशन की सुविधा दबल इंजन की सरकार प्रदान कर रही है य तभी प्र कर पा रहे हैं जब प्रदेश के पास पैसा है भीख मांग के दान नहीं दिया जाता है य जब क्षमता है तब सरकार इसको कर पा रही है कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बेटी के जन्म लेने से लेकर के स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 2000 सरकार उपलब्ध करवा रही है

Share your thoughts