San Andreas 2015 Explain Hollywood Movie In Hindi| Explain In Hindi

नमस्कार दोस्तों तो मूवी की शुरुआत में हमें एक लड़की को दिखाया जाता है जो एक कार ड्राइव कर रही है सड़क के चारों ओर पहाड़ थे अचानक से लैंड स्लाइड शुरू हो जाती है और लड़की का एक्सीडेंट हो जाता है कार स्लिपो के नीचे गिर जाती है और चट्टानों में फंस जाती है लड़की एक्सीडेंट में बहुत जख्मी हो चुकी थी हेलीकॉप्टर से उसको बचाया जाता है और इस हेलीकॉप्टर में होते हैं हमारे मूवी के मेन कैरेक्टर रे जो रेस्क्यू टीम का लीडर है लड़की को कार से निकालने के लिए वे अपने एक साथी को नीचे भेजते हैं ले लेकिन वे खुद भी वहां फस जाते हैं यहां एंट्री होती है रे की रे एक रस्सी की मदद से दोनों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर में ले आते हैं फाइनली तीनों की जान बच जाती है सीन यहां से कट होकर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में डॉक्टर लॉरेंस पर चला जाता है वे एक सिस्कोल जििको 1964 में हुई घटना के बारे में बता रहे थे यह घटना इतनी भयानक थी मानो कई एटम बम चल गए हो इतनी तबाही हुई कि जिसका असर सालों तक कैलिफोर्निया ने देखा डॉक्टर लॉरेंस बताते हैं कि ऐसा जलजला 150 साल में एक बार जरूर आता है वे बताते हैं कि कैलिफोर्निया की सैन एंड्रेस फोर्ट लाइन बिल्कुल जमीन के टेक्टोनिक प्लेट के ऊपर है किसी भी बड़े भूचाल या सुनामी का खतरा सैन एंड्रेस में ज्यादा है थोड़ी देर में हमें दिखाया जाता है कि डॉक्टर लॉरेंस के कुलीग भागते हुए आते हैं और उन्हें बताते हैं कि एक भूचाल आया है वे सब काम छोड़ भु चाल की लोकेशन और तीव्रता का पता करते हैं वे लोकेशन एक बहुत बड़े डैम के ऊपर होती है जब वे सब डैम पे काम कर रहे होते हैं तभी उन्हें मीटर के ऊपर एक बड़ी तीव्रता वाले वेव की सिग्नल मिलता है वेव का तेजी से बढ़ जाना खतरे से खाली नहीं था इतने में एक बहुत बड़ी वेव आती है और डैम की दीवारों को हिला देती है लोगों में भगदड़ मच जाती है सभी इधर उध भागने लगते हैं जब डॉक्टर लॉरेंस के कुलीग वहां से भाग रहे होते हैं तभी उन्हें एक लड़की मुसीबत में फंसी दिखाई देती है वे उस लड़की को लेकर भागते हैं थोड़ी देर बाद एक और वेव आती है इतने में वे लड़की को डॉक्टर लॉरेंस की तरफ फेंक देते हैं यह वेव डैम को बर्बाद कर देती है और डॉक्टर लॉरेंस के साथ ही सभी मारे जाते हैं यह बहुत इमोशनल सीन हो जाता है सीन यहां से कट होके रे पे चला जाता है जिसे एक इमरजेंसी मैसेज आता है जिसमें उसे डैम पे जल्दी आने को बोला जाता है अभी भी डैम पे लोग फसे हुए थे जाने से पहले रे अपनी बेटी को मिलता है जो अपनी मां के साथ रहती है रे का तलाक हो चुका है वे अपनी मां एमा और उसके होने वाले पति डेनियल के साथ रहती है डैनियल को मीटिंग के लिए सैन फ्रांसिस्को जाना था वे उन दोनों एमा और ब्लैक को भी साथ ले जाता है सैन फ्रांसिस्को में ब्लैक एक लड़के से मिलती है जिसके साथ उसका छोटा भाई भी था थोड़ी देर में उनकी दोस्ती हो जाती है अब हमें डैम के बारे में दिखाया जाता है जहां बहुत बड़ी तबाही हुई थी इसकी खबरें पूरी दुनिया में फैल जाती हैं डॉक्टर लॉरेंस जो वेव के टाइम वहीं थे कुछ रिपोर्टर उनसे वेव के बारे में पूछ रहे थे इतने में डॉक्टर लॉरेंस को जवाब देते उनके दो स्टूडेंट भागते हुए आते हैं वे बहुत घबराए हुए थे उनके पास एक रिपोर्ट थी उसे देख डॉक्टर लॉरेंस भी घबरा जाते हैं इस रिपोर्ट में वे देखते हैं कि सैन एंड्रियस सिटी में बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है इसकी लपेट में कई और शहर भी आने वाले हैं यह वेव आने में थोड़ा ही टाइम बचा था इनके पास इतना भी वक्त नहीं था कि लोगों को शहर से बाहर निकाल सके सीन यहां से एमा पे शिफ्ट हो जाता है एमा एक बिल्डिंग की टॉप के ऊपर किसी के साथ मीटिंग कर रही थी अचानक टेबल पर रखी सभी चीजें हिलने लगती हैं यानी भूचाल शुरू हो चुका था हम देखते हैं सभी तरफ तबाही मच जाती है सभी इमारतें हिलने लग जाती हैं और पुल गिरने लग जाते हैं एमा वाली बिल्डिंग बहुत तेजी से हिल रही थी एमा मुश्किल सिचुएशन में रे को कॉल करती है एमा को पता है कि रे उसे हर सिचुएशन से बचा लेगा हमें पता है कि रे एक रेस्क्यू ऑफिसर है रे एमा को कहता है कि वे उसे बचा लेगा वे परेशान ना हो इतने में हम देखते हैं कि सभी बिल्डिंग गिरना स्टार्ट हो जाती हैं सभी जगह भगदड़ मच जाती है सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे एमा अपनी जान बचाने के लिए भागती है और एक दरवाजा खोलती है वे देख वे देखती है कि बिल्डिंग का दूसरा हिस्सा गिर चुका है एमा लोगों को नीचे गिरते देख रही थी लोग ऐसे गिर रहे थे जैसे कि पुतले गिर रहे हो यह देख एमा बहुत डर जाती है एमा मुश्किल से टॉप पर पहुंचती है लेकिन एक और वेव आ जाती है नीचे से जमीन को हिला देती है बिल्डिंग गिरने लगती है एमा के नीचे दबने से पहले रे आ जाता है रे एक रैक को एमा की तरफ फेंकता है एमा उसे पकड़ने के लिए दौड़ती है हमें दिखाया जाता है कि बहुत बड़ी बिल्डिंग एमा के ऊपर गिरने वाली है इससे पहले बिल्डिंग गिरती एमा रैक को पकड़ लेती है और ऊपर चढ़ जाती है रे देखता है कि बिल्डिंग हेलीकॉप्टर के ऊपर गिरने वाली है इतने में रे हेलीकॉप्टर को घुमा लेता है और एमा और अपनी जान बचा लेता है रे और एमा देखते हैं शहर तबाह हो गया था और बिल्डिंग गिर रही थी हम सैन फ्रांसिस को सीन देखते हैं जहां ब्लैक और डैनियल को दिखाया जाता है जो कार से एक बिल्डिंग से निकल रहे थे तभी बु चाल आ जाता है इनकी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिरने लगती है इनकी कार टूटी हुई बिल्डिंग के एक गड्ढे में गिर जाती है डैनियल अपने आप को तो बाहर निकाल लेता है लेकिन ब्लैक वहीं फ जाती है डैनियल बाहर मदद के लिए भागता है लेकिन वेह देखता है कि चारों ओर अफरातफरी मची है बिल्डिंग टूट रही थी लोग अपनी जान गवा रहे थे डायनियल यह सब देख के अपनी जान बचाने के लिए भाग जाता है लेकिन किन ब्लैक अभी भी कार में फंसी थी इतने में उसी लड़के की नजर ब्लैक के ऊपर पड़ती है जो लड़का उसे एयरपोर्ट प मिला था वे उसे बचाने के लिए भागता है और एक रॉड की मदद से ब्लैक को कार से बाहर निकाल लेता है जब जो तीनों बिल्डिंग से बाहर निकलते हैं तो इनके होश उड़ जाते हैं बाहर सब कुछ बर्बाद हो गया था यह सभी भागते हुए एक एक जगह पहुंच जाते हैं जहां उसे एक फोन मिल जाता है ब्लैक अपने पापा यानी रे को फोन करती है रे उसे हौसला देता है रे कहता है कि वो उसे बचा लेगा रे ब्लैक को किसी ऊंची जगह आने के लिए बोलता है सभी लोग टूट टूट जाते हैं मायूस हो जाते हैं अब हमें डॉक्टर को दिखाया जाता है जिसके पास एक रिपोर्ट थी जिसमें वे देखता है कि झटके कुछ देर के लिए रुके हैं वे देखते हैं कि अब इससे भी भयानक झटके आने वाले हैं सीन फिर से फ्रांसिस्को पे चला जाता जहां एक वेवा आ चुकी थी इस झटके से बिल्डिंग ऐसे गिर रही थी जैसे कि वे रेत की बनी हो सभी लोग भागने लगते हैं और अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं डैनियल एक आदमी को धक्का देके गिरा देता है जो एक दीवार से चिपका खड़ा था ता जो वो अपनी जान बचा सके एमा और रेक जो के हेलीकॉप्टर में थे उनका फ्यूल खत्म हो जाता है और हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है लेकिन किस्मत से वे बच जाते हैं ये वहां से एक कार चुरा लेते हैं और ब्लैक को बचाने के लिए निकल पड़ते हैं थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें कार रोकनी पड़ती है क्योंकि जमीन में बहुत बड़ी दरार पड़ चुकी थी थी यह दरार कई 100 मीटर गहरी और कई किलोमीटर लंबी थी इस रास्ते से ब्लैक को नहीं बचाया जा सकता था वे दूसरा रास्ता सोचने लगते में इनके पास इतने में एक बूढ़ा आदमी आता है और इनकी मुश्किल के बारे में पूछता है रे उसे सब कुछ बता देते हैं बूढ़ा आदमी एक पायलट था और उसके पास एक प्लेन भी था जो वे रे को दे देता है रे प्लेन लेके ब्लैक को बचाने के लिए निकल जाता है लेकिन शहर तबाह हो चुका था रे के प्लेन लैंड करने के लिए नीचे कोई भी जगह नहीं बची थी रे एमा को साथ लेके एक पैराशूट की मदद से कूद जाता है और अब स्टेडियम में लैंड करता है रे ब्लैक को फोन करके स्टेडियम में आने के लिए कहता है लेकिन ब्लैक नहीं आ सकती थी क्योंकि स्टेडियम दूसरी तरफ था रे वहां बोट्स को देखता है और पानी के रास्ते ब्लैक तक पहुंचने के बारे में सोचता है जब रे बोर्ड से पानी में जा रहा होता है वे देखते हैं कि बादल तेजी से उनकी तरफ आ रहे हैं जब वे थोड़ा पास जाते हैं वे देखते हैं कि यह बादल नहीं है बल्कि समंदर में सुनामी आ रही है लेकिन रे सिचुएशन को समझ जाता है वे बोट को तेजी से चलाता है और सुनामी के ऊपर से निकल जाता है लेकिन मुसीबत अभी टली नहीं थी उनके सामने एक बहुत बड़ी शिप दिखाई देती है जो उनके ऊपर गिरने वाली थी रे तेजी से अपनी बोट को शिप के रास्ते से हटा लेता है लेकिन अब शिप के कंटेनर उनके ऊपर गिरने वाले थे लेकिन रे इन सब से बचते हुए निकल जाता है और फाइनली शहर के दूसरे कोने में पहुंच जाता है लेकिन यहां सब कुछ तबाह हो चुका था ब्लैक उसे कहीं नहीं दिखती ब्लैक एक बिल्डिंग में थी ब्लैक रे को देख लेती है वे रे को आवाज देती है लेकिन खिड़की के कांच की वजह से आवाज रे तक नहीं पहुंचती वे वापस जाने लगता है तभी एमा नोटिस करती है कि बोट के ऊपर एक लेजर लाइट पड़ रही है जब वे पीछे देखते हैं उन्हें ब्लैक नजर आ जाती है इतने में एक और वेव आ जाती है और जिस बिल्डिंग में ब्लैक थी वे सारी पानी में गिर जाती है यह देखते ही रे अपनी बेटी को बचाने के लिए पानी में कूद जाता है ब्लैक का दोस्त बिल्डिंग का कार तोड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन कांच बहुत मजबूत था यह देखते हुए एमा उसे साइड में हटने का इशारा करती है और बोट को तेजी से कांच से टकरा देती है और कांच टूट जाता है इतने में रेबी ब्लैक को बचा लेता है लेकिन ब्लैक बेहोश थी रे उसे होश में लाने की कोशिश करता है एमा बोर्ड चला रही थी क्योंकि बिल्डिंग धड़ाधड़ गिर रही थी जिस बिल्डिंग से यह सभी निकल रहे थे यह भी गिरती जा रही थी इससे पहले बिल्डिंग इनके ऊपर गिरती एमा तेजी से बोट को चलाकर बाहर निकाल लेती है अब सभी बाहर आ चुके थे रे ब्लैक को बचा रहा था इतने में ब्लैक को भी होश आ जाता है हमें दिखाया जाता है कि यह भयानक सिलसिला अब रुक चुका था भूचाल की वजह से आई सुनामी भी अब रुक चुकी थी रेस्क्यू टीम भी लोगों को बचा रही थी रे ने ब्लैक और उसके दोस्त दोनों को ही बचा लिया था ब्लैक का दोस्त भी अब उनके साथ ही रहने वाला था क्योंकि उसके माता-पिता अब नहीं रहे थे सभी को खुश दिखाते हुए कहानी यहां खत्म हो जाती है उम्मीद है आप सबको एक्सप्लेनेशन अच्छी लगी होगी लाइक करें सब्सक्राइब करें थैंक यू

Share your thoughts