यह लो भाई क्यों सेकंड चांस पर यकीन करना चाहिए चलो बात करते हैं आरडीजे के जबरदस्त कमबैक की 1990 में तो आरडीजे का करियर लगभग खत्म ही हो चुका था ड्रग्स और लीगल प्रॉब्लम्स ने उसकी फेम को आइस में डाल दिया था लेकिन किसने सोचा था कि यह बंदा एक दिन आयरन मैन बनकर दुनिया हिला देगा 2008 में मार्वल ने बड़ा रिस्क लिया और आरडीजे को आयरन मैन के रोल में कास्ट किया और क्या धमाकेदार वापसी थी इस रोल ने तो उसके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया हॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया उसकी परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया क्रिटिक्स को भी चुप करा दिया आयरन मैन के किरदार ने आरडीजे को वह कॉन्फिडेंस और रिस्पेक्ट वापस दिलाया जो कभी खो गया था तो दोस्तों कभी हार मानने का सोचो तो याद रखना आरडीजे ने कैसे खुद को फिर से खड़ा किया और यही है असली सुपर हीरो की कहानी हमेशा याद रखो दूसरी कोशिशें भी नया मौका ला सकती हैं