साजिश का शिकार ! CAA ! NRC ! NPR ( The lallan Top Film)

Published: Sep 14, 2024 Duration: 01:08:33 Category: News & Politics

Trending searches: npr
यह वीडियो The Lallan Top के YouTube चैनल से डाउनलोड किया गया है। हम इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। मैं The Lallan Top की पूरी टीम को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए बधाई देना चाहता हूँ! 2020 में दिल्ली में जो दंगे हुए, उनकी जितनी निंदा की जाए कम है। आज हमें सोचना होगा कि सत्ता पाने के लिए राजनेता किस तरह के खेल खेलते हैं। कुछ लोग आते हैं और हमें धर्म और जाति के आधार पर बांट देते हैं। और हम उनके द्वारा रची गई साजिश का शिकार हो जाते हैं! सोचिए कौन मरता है? इंसानियत मरती है, गरीब आदमी मरता है, कोई राजनेता या अमीर आदमी नहीं मरता। मरता है वो गरीब आदमी जो इस देश में अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। जिसका धर्म और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है? हमारे देश की न्याय व्यवस्था को ये सोचने की जरूरत है कि न्याय सिर्फ होते हुए दिखना ही नहीं चाहिए बल्कि जल्दी होना चाहिए। मैं देश के सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि ऐसी साजिशों का शिकार न बनें। अपना दिमाग लगाएँ, धन्यवाद।

Share your thoughts