Anupamaa FAN' REACTION :Anuj के धासु Comeback से Fans हुए खुश साथ Barkha-Ankush को लेकर आया Reaction

अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक को लेकर फैंस में दिखी एक्साइटमेंट अनुज की वापसी से फैंस हुए खुश फल स्टार पस के शो अनुपमा में अनुपमा आध्या और अनुज फिर से एक साथ हो गए हैं जो फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन यहां पर अब अनुज के सामने एक और बड़ी मुसीबत आ चुकी है अंकुश और बरखा ने उसका बिजनेस जो हड़प लिया है दो का धड़ी देकर और वापस से अब अनुज अपने फिर से अफता में आ चुका है और फिर से उसकी वापसी हो चुकी है और उसके कमबैक से फैंस काफी खुश हैं और फैंस कह रहे हैं कि अब अनुज बरखा और अंकुश को अच्छे से लेसन सिखाएगा देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि यहां पर अनुज को पता चल गया है कि कंपनी की हालत काफी खराब है और कपाड़िया मेंशन भी वो पहुंच चुका है ताकि वह सारा का सारा बिजनेस वापस से अंकुश और भरका से ले सके क्योंकि भाई कंपनी वालों ने भी कंप्लेन कर दी है और पूरी कंपनी अब बर्बाद होने के कगार पर है लेकिन भाई यहां पर अनुज फिर से कम बैक कर दिया है धासू और अब वह अंकुश और भरका को सबक सिखाएगा और फिर से बिजनेस पहले जैसा खड़ा करेगा यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि भाई बिजनेस खड़ा करते समय अनुज किस मुश्किलों का सामना करेगा और क्या नया ट्विस्ट एंड टंस आएगा फैंस इसके लिए बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं बले इस अपडेट को लेकर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और ऐसे ही ताजातरीन खबरों के लिए हमारे चैनल ली चकर को लाइक शेर सब्सक्राइब जरूर करिएगा [संगीत]

Share your thoughts