क्या आपको मालूम है इसरो अपने 95 रॉकेट आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से लंच करता है लेकिन अब आप सोचोगे भारत में इतनी जगह है तो सभी रॉकेट यही से लांच क्यों करते हैं दरअसल इसके पीछे कई वजह है सबसे पहले कि लंचिंग पैड भारत के ईस्ट कोस्ट पर है जो कि इक्वेटर के पास होने की वजह से अर्थ के सेंट क्विगल फोर्स से एक्स्ट्रा बूस्ट मिलता है और दूसरा ये वे ऑफ बंगाल के पास होने की वजह से रोकेट फेल हो जाए तो सीधा समुंद्र में जा गिरेगा तीसरा श्री हरिकोटा की जमीन सॉलिड है जो कि ज्यादा वाइब्रेशन को भी सहन कर लेती है और लास्ट वजह है कि आसपास बहुत ज्यादा जगह खाली होने की वजह से लोगों पर खतरा भी नहीं होता इसलिए इसरो अपने ज्यादातर रॉकेट यही से लॉन्च करता है